CM Dhami took the blessings of Baba Kedarnath

सीएम धामी ने लिया बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद, , श्रद्धालुओं को परोसा भंडारा

93 0

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट आज सुबह 7:00 बजे पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। इस अवसर पर मंदिर को 54 किस्म के 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया, जोकि नेपाल, थाईलैंड और श्रीलंका जैसे विभिन्न देशों से लाए गए गुलाब और गेंदा के फूल शामिल थे। इस मौके पर राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) और उनकी पत्नी गीता धामी ने बाबा केदार से आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए भंडारा परोसा।

केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट खुलने के अवसर पर सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा, “बाबा के कपाट खुलने, बाबा के दर्शन और यात्रा शुरू होने का हमें इंतजार रहता है। 30 अप्रैल (अक्षय तृतीया) से चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है। इस बार मुझे धामों के आशीर्वाद से गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के अवसर पर वहां उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बाबा की कृपा से हम सब आज यहां हैं। आज से दो दिन बाद भगवान बद्रीविशाल के कपाट भी खुल जाएंगे।”

जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के वीरशैव लिंगायत समुदाय के मुख्य रावल भीमशंकर लिंग, मुख्य पुजारी बागेश लिंग, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, कटक के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल, प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पवान की मौजूदगी में मंदिर के कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई। मंदिर में मुख्य रावल भीमशंकर पहुंचे। इसके बाद बाबा पर 6 महीने पहले चढ़ाया गया भीष्म शृंगार हटाया गया।

केदारनाथ धाम के कपाट खोलने के अवसर पर करीब 15 हजार लोग मौजूद थे। कपाट खोलने के मौके पर दायित्वधारी कर्नल अजय कोठियाल, कुसुम भट्ट, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल भी मौजूद थी।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद केदारनाथ धाम में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यात्रा के लिए पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स के करीब एक हजार से अधिक अधिकारी और जवान तैनात है। इसके साथ बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड भी पहुंच गया है।

Related Post

Rail Roko

रेल रोकना कितना उचित?

Posted by - February 18, 2021 0
सियाराम पांडेय ‘शांत’ किसान नेताओं ने देश के कई राज्यों में रेल ट्रैक पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना…
दिल्ली चुनाव

LIVE Delhi Election 2020: नामांकन भरने पहुंचे केजरीवाल, हजारों के साथ रोड शो शुरू

Posted by - January 20, 2020 0
नई दिल्ली। जीत का दावा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सोमवार को अपने तीसरे विधानसभा चुनाव के…
CM Dhami, Governor

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने ‘बुद्ध पूर्णिमा’ की दी शुभकामनाएं

Posted by - May 22, 2024 0
देहरादून। राज्यपाल और मुख्यमंत्री (CM Dhami)  ने ‘बुद्ध पूर्णिमा’ की प्रदेशवासियों को शुभकामना दी हैं। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह…