CM Dhami

CM ने रुद्रपुर वेलोड्रोम में राष्ट्रीय खेलों के साइकिलिस्टों को पदक प्रदान किए

137 0

उधमसिंह नगर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने उधम सिंह नगर के रुद्रपुर क्षेत्र में स्पोर्ट्स स्टेडियम वेलोड्रोम में साइक्लिंग चैंपियन को सम्मानित किया और उन्हें 38वें राष्ट्रीय खेलों में उनकी उपलब्धियों के लिए पदक प्रदान किए। मुख्यमंत्री धामी ने गुरुवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के शिवालिक वेलोड्रोम में ट्रैक साइक्लिंग प्रतियोगिता को गैलरी से देखा। सीएम धामी वेलोड्रोम पहुंचे और खिलाड़ियों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने पुरुषों की 4000 मीटर टीम परस्यूट स्पर्धा के पदक विजेताओं को पदक और पहाड़ी टोपी देकर सम्मानित किया। स्वर्ण पदक सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, रजत पंजाब और कांस्य राजस्थान को दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून से 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया उन्होंने कहा, “इस राष्ट्रीय खेल की प्रतियोगिताओं के संचालन के लिए लगभग 20 हजार लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से योगदान दे रहे हैं।”

एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) राज्य में विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जा रही प्रतियोगिताओं की व्यवस्थाओं पर अधिकारियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं और स्वयं भी व्यवस्थाओं का दौरा कर रहे हैं।

संबंधित अधिकारियों को खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी बेहतर हो रहा है, अब तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहाड़ी राज्य के खिलाड़ियों ने 33 पदक जीते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश भर से आने वाले खिलाड़ी यहां बने वेलोड्रोम की सराहना कर रहे हैं।

सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा, “राज्य में कई स्थानों पर बहुउद्देश्यीय हॉल का भी निर्माण किया गया है, खटीमा के चकरपुर में मलखंभ प्रतियोगिता और टनकपुर में राफ्टिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाना है। पूरे राज्य में 11 अलग-अलग स्थानों पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।”

उन्होंने कहा, उत्तराखंड में ये खेल प्रतियोगिताएं निश्चित रूप से हमारे राज्य के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का काम करेंगी और खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में अपना उज्ज्वल भविष्य बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया गया और इसका समापन 14 फरवरी को हल्द्वानी में गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा।”

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने 46वीं बटालियन पीएसी पहुंचकर औपचारिक रूप से फीता काटकर और पूजा-अर्चना कर शॉटगन और स्कीट प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की।

Related Post

Terrorists

जम्मू-कश्मीरः सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

Posted by - November 10, 2019 0
नई दिल्ली। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद सेना ने…
haridwar kumbh 2021

महाकुंभ 2021: आस्था और आकर्षण का केंद्र बनेगा 141 फुट ऊंचा डमरू-त्रिशूल

Posted by - March 27, 2021 0
हरिद्वार । भगवान भोलेनाथ के ससुराल धर्मनगरी में उनका डमरू-त्रिशूल श्रद्धालुओं की आस्था और आकर्षण का केंद्र बनेगा। श्री पंचदशनाम…