CM Dhami participated in Somnath Mela Masi

लोक संस्कृति को बढ़ावा देते हैं मेले: सीएम धामी

326 0

देहरादून/अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री (CM Dhami)  ने कहा कि लोक संस्कृति और लोक परम्पराओं को मेले बढ़ावा देते हैं। उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों के पुर्ननिर्माण और अस्मिता को बचाने के लिए संकल्पित है। हम गढ़वाल के केदारखंड की भांति ही कुमाऊं में ‘मानसखंड कॉरिडोर’ बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, जिसके अंतर्गत कुमाऊं क्षेत्र के लगभग सभी प्राचीन मंदिरों का विकास किया जाएगा।

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami)  ने ऐतिहासिक सोमनाथ मेला मासी-2023 में प्रतिभाग करते हुए सोमनाथ मेले को 05 लाख रुपये देने के साथ ही क्षेत्र के विकास के लिये ने अनेकों घोषणाएं की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बाला गोरिया पुस्तक का भी विमोचन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कत्यूरकाल से देवाधिदेव शिव को प्रत्येक गांव से नई फसल भेंट करने की चली आ रही अनूठी परंपरा इस मेले को विशिष्ट बनाती है। हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में भी ये मेले अहम भूमिका निभाते हैं। मेले हमारे समाज को जोड़ने और हमारी प्राचीन संस्कृति और परम्पराओं के बारे में नई पीढ़ी को जागरूक करने में भी अपनी अहम भूमिका निभाते हैं।

मुख्यमंत्री (CM Dhami)  ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में विकास को गति दे रही है। एक वर्ष से कुछ अधिक के कार्यकाल के दौरान, हर क्षण यह प्रयास किया है कि समस्याओं और चुनौतियों का समाधान निकाला जाए। इस एक वर्ष के दौरान अपने कार्यों से हमने जनता के विश्वास को और भी अधिक सुदृढ़ करने का कार्य किया है। उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने का जो ‘‘विकल्प रहित संकल्प’’ लेकर हम चल रहे हैं उसके कुछ पड़ाव हमने पार कर लिए हैं, पर अभी कई पड़ाव पार करने हैं। इस एक वर्ष के दौरान हमने जनता से किए अपने वादों को या तो पूरा किया है या फिर उन्हें पूरा करने कि दिशा में निर्णायक कदम बढ़ाए हैं।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में आज हमारा देश पुनः ’विश्व गुरु’ के पद पर आरूढ़ होने की ओर अग्रसर है। आज हम जी-20 जैसे शक्तिशाली समूह की अध्यक्षता की हो या संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता सबमें भारत की ताकत दिखने लगी है। राज्य में जी-20 की तीन बैठकों को मिलना सौभाग्य की बात है। हमारा प्रदेश अन्तराष्ट्रीय पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा, जिससे यहां की संस्कृति, लोककला एवं खान-पान का प्रसार होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने के लिए हम दृढ़ संकल्पित है। राज्य में अंत्योदय परिवारों को तीन गैस सिलेंडर देने, प्रदेश की महिलाओं के लिये 30 प्रतिशत के क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था को लागू करने, समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने, जबरन धर्मांतरण पर रोक के लिये कानून बनाने, नई शिक्षा नीति को लागू करने, नई खेल बनाने, सख्त नकल विरोधी कानून लागू करने, राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण देने या फिर लैंड जिहाद के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही करने के लिये हमने राज्य हित से जुडे़ कार्यों को मूर्तरूप देने का कार्य किया है। सरकार के लिए प्रदेश के हित सर्वाेपरि हैं, जब तक हमारी सरकार है हम किसी भी वर्ग का अहित नहीं होने देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में दशकों से गरीबी हटाओ के नारे तो खूब दिए गए लेकिन गरीबी हटाने का असल काम किसी ने किया तो वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही किया। आज देश में गरीबों के लिए वो कार्य हो रहे हैं जो पिछले 70 वर्षों में नहीं हुए। आज सनातन संस्कृति का जयघोष चारों दिशाओं में सुनाई दे रहा है। चाहे, राम मंदिर का निर्माण हो,बद्रीनाथ व केदारनाथ धामों का पुनर्निर्माण हो,बाबा विश्वनाथ के गलियारे को बृहद रूप देना हो या राजाधिराज महाकाल के महालोक का निर्माण हो, हमारी धार्मिक-धरोहरों को संरक्षित व संवर्धित किया जा रहा है।

परीक्षाओं के लिए अस्थायी प्रमाण विद्यालय से होंगे उपलब्ध, सीएम ने जारी किए निर्देश

इस मौके पर सांसद अजय टम्टा ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश बनने के बाद इस मासी क्षेत्र में पहली बार मुख्यमंत्री के आने से क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी। सांसद ने कहा कि एक समय था जब बजट का 28 प्रतिशत ही क्रेन्द्र सरकार दिया करती थी और आज प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में 42 प्रतिशत बजट केन्द्र सरकार द्वारा दिया जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र के सभी गांव सड़क मार्ग से जुड़ रहे हैं। केन्द्र सरकार दी जा रही किसान सम्मान निधि से किसानों की आय में वृद्धि हो रही है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सभी घरों शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में अल्मोड़ा मेडिकल कालेज प्रारम्भ हो चुका है और पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज के लिए धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। जिससे सीमान्त क्षेत्र में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले इसके प्रयास हम सभी को मिल कर करने होंगे। क्षेत्रीय विधायक मदन बिष्ट ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न मागें उनके समक्ष रखी।

इस मौके पर रानीखेत विधायक डा.प्रमोद नैनवाल,विधायक सल्ट महेश जीना,पूर्व विधायक महेश नेगी,अनिल साही,भाजपा जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट,मेला अध्यक्ष विपिन शर्मा,शिवराज सिंह,पूर्व भाजुयमो प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल,मण्डल अध्यक्ष मासी चन्द्र प्रकाश फुलेरिया, जिलाधिकारी वन्दना,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रुचिता जुयाल,मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Post

CM Dhami

CM और केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने उत्तराखंड में कृषि, ग्रामीण योजनाओं की समीक्षा की

Posted by - May 5, 2025 0
देहारादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज…
Savin Bansal strict on increasing loan fraud cases

ऋण बीमा धोखाधड़ी मामला पंहुचा डीएम तक, अब शाखा पर लगेगा ताला

Posted by - November 29, 2025 0
देहरादून: विगत दिवस फरियादी सुप्रिया नौटियाल पत्नी स्व० प्रदीप रतूड़ी द्वारा एक जिलाधिकारी सविन बसंल (Savin Bansal) के समक्ष 15…
vidhan abha march

पटना: तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर मजदूर सभा का विधानसभा मार्च

Posted by - March 24, 2021 0
पटना। तीनों कृषि विरोधी कानून  (Agricultural Laws)  को रद्द करने, फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदारी की कानूनी गारंटी…