CM Dhami

राज्य के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में तेजी से काम कर रही सरकार: सीएम धामी

145 0

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शनिवार को राज्य सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सर्वे स्टेडियम, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जन समस्याओं के समाधान के लिए लगाए गए बहुउद्देशीय शिविर का भी निरीक्षण किया।

इससे पहले मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने हाथीबड़कला से सर्वे स्टेडियम तक भव्य रोड शो में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य स्थापना वर्ष के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य के शहरों में देवभूमि रजत जयंती पार्क का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग के स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट कार्ड लिंकेज के चेक, लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट और कृषि उपकरण भी वितरित किए।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि राज्य सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है। राज्य में शहरों से लेकर सुदूर गांवों तक सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, वहीं ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य शीघ्र पूरा कर पहाड़ों में रेल के सपने को साकार करने की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही उड़ान योजना के माध्यम से देहरादून, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, गौचर और पिथौरागढ़ समेत राज्य के करीब 12 शहरों के लिए हेली सेवाएं शुरू कर राज्य की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत किया गया।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने आगे कहा कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। इसके साथ ही देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदियों पर चार लेन की एलिवेटेड सड़क बनाने की योजना भी तैयार की जा रही है। देहरादून में 1400 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। शहर में स्मार्ट स्कूल बनाने के साथ ही लैंसडाउन चौक पर 650 पाठकों की क्षमता वाली अत्याधुनिक लाइब्रेरी बनाई गई है। एक ओर जहां शहर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है, वहीं निजी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 11 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार द्वारा आम जनता के हित में लिए गए निर्णय देश में मिसाल बन गए हैं।

उन्होंने (CM Dhami) कहा कि पिछले तीन वर्षों में हमने अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के साथ ही इन योजनाओं को राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के संकल्प के साथ काम किया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए हमने विभिन्न जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही लगभग सभी योजनाओं की आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। साथ ही हमने यह भी प्रयास किया है कि राज्य की जनता को घर बैठे ही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। गौरतलब है कि सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देहरादून सहित पूरे प्रदेश में जिला, विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही आवेदन और निस्तारण आदि की प्रक्रिया मौके पर ही पूरी की जा रही है।

Related Post

Pushkar Singh Dhami

उत्तराखंड के समग्र विकास में सबकी भागीदारी हो सुनिश्चित : सीएम धामी

Posted by - April 20, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि उत्तराखंड के विकास में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो। विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं…

LIC के निजीकरण को मोदी सरकार ने दिखाई हरी झंडी, पैसा जुटाना सरकार का लक्ष्य

Posted by - July 13, 2021 0
कोरोना संकट और खराब अर्थव्यवस्था के बीच मोदी सरकार ने देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के विनिवेश को…
CM Vishnudev Sai

छत्तीसगढ़ भी गुजरात की तरह तेजी से आगे बढ़ रहा: सीएम विष्णुदेव

Posted by - November 11, 2025 0
अहमदाबाद में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को लगभग 33 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय…
Corona in india

देश में पहली बार एक दिन में आए 3.79 लाख नए कोरोना केस, 24 घंटे में सबसे ज्यादा 3645 संक्रमितों की मौत

Posted by - April 29, 2021 0
नई दिल्ली भारत में जारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर हर दिन तेज होती जा रही है। हर दिन संक्रमण…