CM Dhami

तेलंगाना में गरजे धामी, बोले- देश विरोधी और पाकिस्तान की भाषा बोल रहे कांग्रेसी

208 0

देहरादून/हैदराबाद। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को जोड़ने तो कांग्रेस के लोग देश को तोड़ने की बात करते हैं। कांग्रेस भारत की एकता और अखंडता को खतरे में डालने का काम कर रही है। कांग्रेस के लोग देश विरोधी और पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। कांग्रेस दक्षिण को तोड़कर अलग देश बनाने की बात करते हैं परंतु जनता कांग्रेस के मंसूबों को कभी पूरे नहीं होने देगी।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) सोमवार को नरसंपेट टाउन बाइपास रोड महबूबाबाद (तेलंगाना) में महबूबाबाद लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार अजमीरा सीताराम नायक के पक्ष में आयोजित जनसभा सम्बोधित कर रहे थे। भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत मिट्टी का टुकड़ा नहीं, हमारी मां है। 2014 से पहले हर रोज देश में घोटाले हुआ करते थे, लेकिन 2014 के बाद कोई घोटाला सामने नहीं आया है।

कांग्रेस और बीआरएस भ्रष्टाचार के मामले में एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने कहा कि कांग्रेस घोटाले और परिवारवाद की जननी है तो बीआरएस घोटाले और परिवारवाद के मामले में कांग्रेस को भी पीछे छोड़ रही है। बीआरएस के घोटालों की आवाज दिल्ली तक आ रही है। कांग्रेस और बीआरएस भ्रष्टाचार के मामले में दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। कांग्रेस फिर से सत्ता में लौटकर घोटाले करना चाहती है। जनता को कांग्रेस की असलियत पता है।

ICSE परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को सीएम धामी ने दी बधाई

उन्होंने (CM Dhami) कहा कि कांग्रेस आपकी जिंदगी भर की मेहनत से कमाई गई संपत्ति को ‘विरासत कर’ लगाकर हड़पना चाहती है। जनता की कमाई को कांग्रेस का पंजा ले जाएगा और उस कमाई को अपने चहेते वोट बैंक को बांट देगी। कांग्रेस ओबीसी, एससी-एसटी के आरक्षण को छीनकर मुसलमानों को बांटने की बात करती है। कर्नाटक में कांग्रेस ने मुसलमानों को ओबीसी घोषित कर दिया है।

चारधाम यात्रा के लिए महबूबाबाद वासियों को किया आमंत्रित-

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने उत्तराखंड देवभूमि में होने वाली चारधाम यात्रा में सभी महबूबाबाद वासियों को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि जनता का हर वोट प्रधानमंत्री मोदी को नई ताकत, ऊर्जा और शक्ती प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री आदिवासियों, जनजातियों, वनवासियों के लिए निरंतर काम कर रहे हैं।

उन्होंने (CM Dhami) कहा कि भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आरक्षण के सबसे बड़े समर्थक हैं। जो लोग जनता में भ्रम पैदा कर रहे हैं, उनके विरुद्ध भविष्य में कानूनी कार्रवाई भी होगी। मोदी की सोच एससी-एसटी, ओबीसी का विकास रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं।

सीएए कानून, धारा 370, तीन तलाक, प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ आजादी के बाद उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है, जहां पहले ही समान नागरिक सहित लागू हो गया है। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता की गंगोत्री देवभूमि से पूरे देश में जाएगी।

Related Post

CM Dhami met Shivraj Singh Chauhan

शिवराज सिंह चौहान से सीएम धामी की कृषि और आपदा पुनर्निर्माण पर विस्तृत चर्चा

Posted by - December 9, 2025 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan से…

भारत बायोटेक को झटका, ब्राजील ने रद्द की कोवैक्सीन की डील, राष्ट्रपति पर भ्रष्टाचार का आरोप

Posted by - June 30, 2021 0
कोरोना संकट के बीच भारतीय वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक को झटका लगा है, ब्राजील ने 32.4 करोड़ की डील…

कजाकिस्तान-आर्मेनिया का दौरा करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, कल होंगे रवाना

Posted by - October 9, 2021 0
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर 10 से 13 अक्टूबर तक किर्गिस्तान, कजाकिस्तान और आर्मेनिया की आधिकारिक यात्रा करेंगे, तीन…
CM Nayab Singh

भारत को पुन: विश्व गुरु बनाने के लिए महर्षि दयानंद की शिक्षाओं को अपनाने की जरूरत : नायब सैनी

Posted by - November 10, 2024 0
कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र गुरुकुल में आयोजित दो दिवसीय आर्य प्रतिनिधि महासम्मेलन आज सम्पन्न हो गया है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के…