cloudburst in Dharali

धराली में बादल फटने की घटना को लेकर एक्शन मोड़ में सीएम धामी, अधिकारियों से ले रहे पल-पल की जानकारी

31 0

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद धराली में भीषण भूस्खलन की घटना सामने आई है। घटना के बाद से राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। बादल फटने की घटना को लेकर अब राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) एक्शन मोड में आ गए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सेना, SDRF, NDRF, जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। मुख्यमंत्री (CM Dhami) , वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं तथा स्थिति की नियमित जानकारी ले रहे हैं। घटना में 50-60 लोगों के लापता होने की सूचना भी मिल रही है।

बताया जा रहा है कि बादल फटने के बाद आए सैलाब में धराली में कई घर बह गए हैं। सेना ने कहा है कि धराली में दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर भीषण भूस्खलन हुआ। इसके बाद बस्ती में अचानक मलबा और पानी भर गए। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आपदा के समय हम अपने नागरिकों के साथ खड़े हैं।

सेना के 150 से अधिक जवान रेस्क्यू में लगे

धराली में जिस जगह पर भूस्खलन हुआ है उसके बगल में ही आर्मी कैंप है। आर्मी की टीम घटना के 10 मिनट के भीतर ही मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू में सेना के 150 से अधिक जवानों को लगाया गया है। एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम भी मौके पर मौजूद है। ये वो इलाका है जहां चार धाम की यात्रा के समय लोग ठहरते हैं। घायलों और मरने वालों की संख्या का अभी तक आकलन नहीं किया गया है, लेकिन काफी संख्या में लोग मलबे में फंसे हुए हैं।

रेस्क्यू में जुटे सेना के जवान

सेना ने बयान जारी कर कहा है कि अब तक 15-20 लोगों को सफलतापूर्वक निकाला जा चुका है, और घायलों को हर्षिल स्थित भारतीय सेना के चिकित्सा केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है। राहत व बचाव कार्य जारी है, फंसे हुए लोगों का पता लगाने और उन्हें निकालने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।

अमित शाह ने सीएम धामी से की बात

बादल फटने और भूस्खलन की घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) से फोन पर बात की है। आईटीबीपी और एनडीआरएफ दोनों टीमों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

शाह ने कहा है कि ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहां भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो जल्द ही पहुंच कर बचाव कार्य में लगेंगी।

Related Post

अजय कुमार लल्लू

CCA के शांतिपूर्ण प्रदर्शनों पर पुलिसिया कार्रवाई की, न्यायिक जांच हो : अजय कुमार लल्लू

Posted by - December 22, 2019 0
लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप (NRC) को लेकर उत्तर प्रदेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन को…

दिल्ली-गोवा राजधानी ट्रेन पटरी से उतरी, पत्थर से टकराने के कारण हुआ हादसा

Posted by - June 26, 2021 0
दिल्ली-गोवा राजधानी एक्सप्रेस आज सुबह चार बजकर 15 मिनट पर महाराष्ट्र के रत्नागिरी में पटरी से उतर गई। मिली जानकारी…
CM Dhami

सीएम धामी ने 272 अभ्यर्थियों प्रदान किए नियुक्ति पत्र

Posted by - June 5, 2023 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 272 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र…