CM Dhami

CM ने लोगों से प्रतिदिन व्यायाम करने और पौष्टिक आहार लेने की अपील की

63 0

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने रविवार को देहरादून में फिट इंडिया रन को हरी झंडी दिखाई, जहां उन्होंने लोगों से प्रतिदिन आधा घंटा व्यायाम करने, पौष्टिक आहार लेने और नशे से दूर रहने की अपील की। सीएम धामी ने एथलेटिक्स ग्राउंड, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर, देहरादून में राज्य सरकार (सेवा, सुशासन और विकास) के 03 वर्ष पूरे होने के अवसर पर फिट इंडिया रन के तहत आयोजित कार्यक्रमों में भी भाग लिया।

खिलाड़ियों के बीच पहुंचे सीएम धामी (CM Dhami) ने पुश-अप्स कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें फिट रहने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें फिट इंडिया की शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड युवा कल्याण विभाग के सहयोग से चलाए जा रहे ड्रोन कोर्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवाओं को ड्रोन भी वितरित किए।

उत्तराखंड के सीएम (CM Dhami) ने कहा, “आज राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे हो गए हैं। ये 3 वर्ष सेवा, सुशासन, विकास और जनहित को समर्पित रहे।” युवाओं को देखकर उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद किया और कहा कि वह भी बचपन में अपना अधिकांश समय शारीरिक, खेल गतिविधियों में बिताते थे। उन्होंने कहा कि आज जिन भी खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है, उनका सफर असाधारण परिस्थितियों में शुरू हुआ। उन्होंने युवाओं से अपने सपनों के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और विकल्प मुक्त संकल्प रखने की अपील की। ​​

सीएम धामी (CM Dhami) ने प्रदेशवासियों विशेषकर युवाओं से अपील की है कि वे रोजाना आधा घंटा व्यायाम करें, पौष्टिक भोजन करें और नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को मिलकर उत्तराखंड का गौरव बढ़ाना है। आम नागरिक की फिटनेस ही उत्तराखंड राज्य की ताकत है। हम सभी को मिलकर फिटनेस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा। उन्होंने सभी से खुद को फिट रखने और अपने आसपास के लोगों को भी स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।

उत्तराखंड के सीएम (CM Dhami) ने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट स्वस्थ और मजबूत भारत के सपने को साकार करने का तरीका है। फिट इंडिया स्वस्थ मन और जीवंत आत्मा का भी आधार है। फिट उत्तराखंड ही समृद्ध उत्तराखंड का निर्माण करेगा। जहां हर व्यक्ति आगे बढ़ेगा और राज्य की प्रगति में योगदान देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों की स्वस्थ जीवनशैली के लिए फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की। यह फिट इंडिया मूवमेंट अब जनांदोलन बन चुका है, जो हर घर, गांव और शहर तक पहुंच चुका है। राज्य सरकार भी इस मिशन में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में खेल सुविधाएं बढ़ा रही है।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड से ही पूरे देश को मोटापे और सही खान-पान के प्रति जागरूक किया था। उन्होंने कहा कि राज्य ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की सफलतापूर्वक मेजबानी की। जिसकी प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में भी प्रशंसा की। 38वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 103 पदक जीतकर पदक तालिका में सातवां स्थान प्राप्त किया। राज्य सरकार ने राज्य के पदक विजेता खिलाड़ियों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि को दोगुना करने और राज्य के सभी पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के तहत विभिन्न विभागों में रोजगार देने का भी निर्णय लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं विकसित की जा रही हैं और खेल उपकरण भी खरीदे जा रहे हैं। धामी ने कहा, “उत्तराखंड राज्य के बालक-बालिकाओं को फिट रखने तथा उन्हें खेलों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उद्यमी खिलाड़ी योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना जैसी अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेल किट, राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले राज्य की टीमों के खिलाड़ियों को रेल/बस किराया तथा खेल के दौरान चोट लगने/दुर्घटना होने पर खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की सुविधा प्रदान की जा रही है।”

Related Post

श्री श्याम प्रभु की शोभा यात्रा

श्री श्याम ज्योत मण्डल की धूमधाम से निकली श्री श्याम प्रभु की शोभा यात्रा

Posted by - February 23, 2020 0
लखनऊ। श्री श्याम ज्योत मण्डल ने महाराजा अग्रसेन पार्क, तिलकनगर, लखनऊ में रविवार को श्री श्याम प्रभु की शोभा यात्रा…
आणुविक विज्ञान

विद्यार्थियों ने जानी आणुविक विज्ञान की आधुनिक प्रयोगशाला तकनी​क

Posted by - February 14, 2020 0
लखनऊ। सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान द्वारा ‘जिज्ञासा’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित ‘आधुनिक प्रयोगशाला तकनीकों’ पर तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन…
राम मंदिर निर्माण Ram temple construction

राम मंदिर निर्माण के लिए उर्मिला ने 28 साल से नहीं ग्रहण किया अन्न, अब तोड़ेंगी उपवास

Posted by - August 2, 2020 0
जबलपुर। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आगामी 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भूमि…
CM Bhajan Lal

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का दिल्ली इन्वेस्टर रोड शो तीस सितंबर को

Posted by - September 27, 2024 0
नई दिल्ली/जयपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत देशी-विदेशी निवेशकों, कॉरपोरेट जगत और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को प्रदेश में…