CM Bhajanlal Sharma

सीएम भजनलाल शर्मा की मां की तबीयत बिगड़ी, जयपुर रेफर

72 0

भरतपुर। भरतपुर में रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की मां गोमती देवी की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई, जिसके बाद तुरंत भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में लाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया और उनकी स्थिति पर करीब से नजर रखी।

डॉक्टर विवेक भारद्वाज ने जानकारी दी कि गोमती देवी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके साथ ही वे पहले से ही थायराइड की मरीज हैं। एहतियात के तौर पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। शुरुआत में उनकी हालत में कुछ सुधार दिखा, लेकिन बाद में स्थिति बिगड़ने के कारण उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के बड़े बेटे, डॉक्टर कुणाल शर्मा, तुरंत भरतपुर पहुंचे और डॉक्टरों से अपनी दादी की स्थिति की जानकारी ली। डॉक्टर विवेक भारद्वाज और उनकी टीम ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गोमती देवी को बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर करने का निर्णय लिया। उन्हें एम्बुलेंस के जरिए जयपुर ले जाया गया, और डॉक्टर कुणाल शर्मा भी उनके साथ रहे।

घटना के समय गोमती देवी मुख्यमंत्री के जवाहर नगर स्थित घर पर थीं, जहां सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। घटना के बाद से परिवार में चिंता का माहौल है। डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है, और जयपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उनके इलाज की तैयारी की जा रही है।

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) भी अपनी मां की तबीयत को लेकर चिंतित हैं और परिवार के अन्य सदस्य इस मुश्किल समय में एकजुट होकर साथ हैं। जनता भी गोमती देवी के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रही है।

Related Post

PM Modi worshiped in Parvati Kund

पीएम मोदी ने पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना, सीएम धामी भी रहे मौजूद

Posted by - October 12, 2023 0
पिथौरागढ़। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुरुवार को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। यहां पर पिथौरागढ़ के…
Coronation Automated Parking

सीएम की प्ररेणा से जिला प्रशासन का आईडिया आटोमेटेड मेकेनिकल पार्किंग; शहर को जाम से निजात दिलाने की सुखद कारगर प्रयास

Posted by - June 25, 2025 0
देहरादून:  जिलाधिकारी सविन बंसल की शहर में आटोमेटेड मैकेनिकल पार्किंग (Coronation Automated Parking) योजना जल्द जनमानस को समर्पित होने जा…