CM Bhajanlal Sharma

भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदाेलन करते करते खुद जेल चले गए केजरीवाल : भजनलाल शर्मा

117 0

नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से लोकसभा प्रत्याशी योगन्द्र चंदोलिया के समर्थन में गुरुवार को रोहिणी में किए गए रोड शो में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) भी शामिल हुए। इस मौके पर भजनलाल शर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया। भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही हास्यास्पद है कि अरविन्द केजरीवाल ने पूर्व में अन्ना हजारे के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था लेकिन अब वे खुद भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने के कारण जेल गए।

भजनलाल (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में अपनी ही पार्टी की वरिष्ठ नेता के साथ बदतमीजी की। इन हालातों में दिल्ली की माताओं-बहनों को वे सुरक्षा कैसे देंगे। दिल्ली की जनता भाजपा के पक्ष में वोट डालकर इन पाखंडियों को जवाब देगी। इस मौके पर भजनलाल शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की।

उन्होंने (CM Bhajanlal Sharma)  कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता हैं। भारत में पिछले 10 वर्षों में किए गए अभूतपूर्व कार्यों से जनता का उन पर पूरी तरह से विश्वास कायम है। मोदी ने गरीब कल्याण, सीमा सुरक्षा, देश का विकास करने और आतंकवाद एवं नक्सलवाद को मिटाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं, जिससे पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा है और पूरा विश्व भारत को उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है।

सीएम भजनलाल सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर हुए ट्रेंड

भजनलाल (CM Bhajanlal Sharma)  ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल भ्रष्टाचार एवं तुष्टीकरण की राजनीति करती है। इस पार्टी ने केवल परिवारवाद को आगे बढ़ाया है। इंदिरा गांधी से लेकर आज इस पीढ़ी के राहुल गांधी तक गरीबी हटाओ का नारा दे रहे हैं लेकिन इनका गरीब से कोई सरोकार नहीं है। इस देश में गरीब कल्याण के लिए नरेन्द्र मोदी न केवल सोचते हैं बल्कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर गरीबों की हर संभव मदद भी करते हैं।

Related Post

teacher recruitment

UP: एडेड जूनियर हाईस्कूल में प्रिंसिपल व शिक्षकों की भर्ती ,तीन मार्च से करें ऑनलाइन अप्लाई

Posted by - March 2, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक के 390 और सहायक अध्यापक के 1,504 पदों के…

विलफुल डिफॉल्टरों की ट्रैवल एजेंसी है भाजपा, इस सरकार में केवल भारत को लूटने की सुगमता फली-फूली: कांग्रेस

Posted by - June 24, 2021 0
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भगोड़े विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी की 9,371 करोड़ संपत्ति सरकारी बैंकों को सौंपने के दावे…