CM Bhajanlal Sharma

प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश की दशा और दिशा बदली: सीएम भजनलाल शर्मा

199 0

अजमेर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वर्ष 2014 से देश की दशा और दिशा बदली है। चाहे गरीब कल्याण की बात हो या देश के विकास की,सीमा की सुरक्षा का मुद्दा हो या देश के सम्मान का प्रधानमंत्री जी के कार्यों ने देशवासियों को गौरवान्वित किया है और दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है।

शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) सोमवार को अजमेर में आयोजित सामाजिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने साढ़े चार माह के अल्प कार्यकाल में ही घोषणा पत्र में किए गए 45 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं। 1 जनवरी 2024 से 73 लाख परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में में रसोई गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। किसानों की सम्मान निधि में पहली किश्त के रूप में 2 हजार रुपए की बढ़ोतरी कर इसे 8 हजार रुपए कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी प्रति क्विंटल 125 रुपए का अतिरिक्त बोनस दिया जा रहा है। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन में भी 15 प्रतिशत वृद्धि कर इसे 1250 रुपए कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के विकास के बिना किसी भी राज्य की प्रगति संभव नहीं है इसलिए राज्य सरकार ने प्रत्येक विधायक को 5 करोड रुपए सड़कों के विकास के लिए तथा 3 करोड रुपए स्वास्थ्य केदो के विकास के लिए आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा कि पहले राज्य के अलग-अलग क्षेत्र में पेट्रोल डीजल के दामों में विसंगति थी ।राज्य सरकार ने इसे दूर करने के साथ ही वेट की दरें भी कम की जिससे अब राज्य में पेट्रोल साढे 7 रुपए तक और डीजल साढे 6 रुपए तक सस्ता हो गया है।

कांग्रेस कर रही ईआरसीपी पर राजनीति

मुख्यमंत्री (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि कांग्रेस पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी)पर राजनीति करती आ रही है। उनके कार्यकाल में इस योजना पर कोई ठोस कार्य नहीं हुआ और सिर्फ थोथी घोषणाएं होती रही।यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जब इस मुद्दे पर कांग्रेस की ही तत्कालीन मध्य प्रदेश सरकार को पत्र लिखा तो उन्होंने भी उनका सहयोग नहीं किया।

शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि इसके विपरीत वर्तमान राज्य सरकार को मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने पूरा सहयोग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक ईआरसीपी समझौते को मूर्त रूप दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावाटी के जिले वर्षों से यमुना के पानी के लिए तरस रहे थे मगर इस दिशा में भी पूर्व कांग्रेस सरकार ने कोई ठोस प्रयास नहीं किया। हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री की पहल पर हरियाणा सरकार से ऐतिहासिक यमुना जल समझौता किया और अब ताजेवाला हैड से तीन पाइप लाइनों के माध्यम से शेखावाटी क्षेत्र को यमुना का पानी मिल सकेगा।

छत्तीसगढ़ में मतांतरण किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री (CM Bhajanlal Sharma) ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित करें ताकि अजमेर के साथ ही राजस्थान और देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सके।

Related Post

DM Savin Bansal

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को आवंटित किए जाएंगे भूखण्ड; डीएम ने मेयर को लिखा निवेदन पत्र

Posted by - July 25, 2025 0
देहरादून: विगत सप्ताह जिलाधिकारी सविन बंसल ने (Savin Bansal) ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उतराधिकारियों के साथ…
अर्जुन गौड़

जीवन ईश्वर का अनोखा उपहार, इसको नुकसान पहुंचाने का अधिकार हमारे पास नहीं : अर्जुन गौड़

Posted by - June 23, 2020 0
  लखनऊ। कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन की वजह से मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत रखना हमारे जीवन का एक अहम…
Honey processing

मुख्यमंत्री आवास परिसर में किया गया शहद प्रसंस्करण का कार्य किया गया

Posted by - March 24, 2023 0
देहारादून। मुख्यमंत्री आवास परिसर में शुक्रवार को शहद प्रसंस्करण (Honey Processing) का कार्य किया गया। मुख्यमंत्री आवास परिसर में 22…
जेएनयू हिंसा

जेएनयू हिंसा : वीसी बोले- हॉस्टल में रहने वाले अवैध छात्र हिंसा में हो सकते हैं शामिल

Posted by - January 11, 2020 0
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में बीते पांच जनवरी की हिंसा के बाद पहली बार कुलपति प्रोफेसर एम जगदीश कुमार…