CM Bhajanlal Sharma

मुख्यमंत्री ने शिविर का किया अवलोकन

43 0

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal) ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से प्रेरित अन्त्योदय का संकल्प हमारी सरकार का मूल मंत्र है। इसी संकल्प की दिशा में हमारी सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के माध्यम से समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक केन्द्र व राज्य सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित कर रही है। यह पहल हमारी सरकार की गांव व गरीब के प्रति संवेदनशीलता एवं उनके उत्थान की प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं। श्री शर्मा गुरूवार को जोधपुर के दईजर में पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जोधपुर की इस ऐतिहासिक भूमि पर 1978 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत ने गरीब को गणेश मानकर अन्त्योदय का उद्घोष किया था। हमारी सरकार भी अन्त्योदय के उस महान दर्शन को धरातल पर मूर्त रूप दे रही है।

गांव की समस्याओं का हो रहा समाधान, वंचित वर्ग को मिल रहा संबल —

श्री शर्मा (CM Bhajanlal) ने कहा कि अन्त्योदय संबल पखवाड़ा गरीब और वंचित वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव का जरिया बन रहा है। इसके अन्तर्गत शिविरों के माध्यम से गांवों में भूमि के सीमांकन, नामांतरण, सहमति विभाजन और रास्तों के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। साथ ही, गरीबी मुक्त गांव के लिए बीपीएल परिवारों का सर्वे, किसानों को सशक्त करने के लिए मृदा नमूनों का संग्रहण और मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया जा रहा है। पशुपालकों की आर्थिक सुरक्षा के लिए मंगला पशु बीमा, पशुओं की जांच, इलाज और टीकाकरण का विशेष प्रबंध किया जा रहा है।

शिविरों से आमजन के चेहरों पर लौट रही मुस्कान—

मुख्यमंत्री (CM Bhajanlal) ने कहा कि 24 जून से प्रदेशभर में संचालित इन शिविरों में बड़ला बासनी गांव में पिछले पांच वर्षों से लंबित विवादित भूमि प्रकरण का शांतिपूर्ण समाधान हुआ है। वहीं, पंचायत समिति लूणी के सर गांव में 70 वर्षीय श्रीमती मोहन कंवर, बावड़ी के जोइंतरा गांव में 82 वर्षीय नेत्रहीन श्री फरसाराम, ओसियां के बारा खुर्द गांव में 90 वर्षीय श्री चुतराराम एवं भोपालगढ़ के अरटिया कलां गांव में विधवा श्रीमती कमला सहित विभिन्न लोगों को पेंशन का लाभ प्रदान किया गया है। हमारी सरकार विकसित राजस्थान के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि सभी अन्त्योदय संबल पखवाड़े में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाने में भागीदार बनें।

मुख्यमंत्री ने शिविर का किया अवलोकन, लाभार्थियों को सौंपे प्रमाण पत्र —

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal) ने पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय पखवाड़ा के तहत आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स का निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजन को व्हील चेयर व मोटराइज्ड ट्राई साइकिल और अन्तर्जातीय विवाह योजना व सुखद दाम्पत्य जीवन योजना के लाभार्थियों को चैक प्रदान किए गए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री (CM Bhajanlal) ने खेत सिंह निवासी श्रीरामनगर, बाडिया पुरोहितान एवं समस्त ग्रामवासियों को नए रास्ते एवं दईजर की श्रीमती ममता को प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, श्री नारायणराम हुडा को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व श्रीमती धापू को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रमाण-पत्र देकर लाभान्वित किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर पौधरोपण भी किया।

कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने लूणी क्षेत्र के विकास के लिए बजट में विकास कार्यों की महत्वपूर्ण सौगातें दी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दूरदर्शी विजन से प्रदेश में गरीब, किसान, युवा व महिला शक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा हैं।

इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री श्री के के विश्नोई, विधायक श्री बाबू सिंह राठौड़, श्री भैराराम सियोल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Related Post

हवाई यात्रियों को खुशखबरी

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, केंद्र सरकार ने दी उड़ान के दौरान WiFi सेवा को मंजूरी

Posted by - March 2, 2020 0
बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार ने भारत के उन यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी लाई है, जो हवाई उड़ानों के द्वारा…
CM Vishnudev Sai

अविलंब निकलना था तेलंगाना, फिर भी दूर से आए अतिथियों को मुख्यमंत्री साय ने दिया समय

Posted by - February 26, 2024 0
रायपुर। भारत में अतिथि देवो भवः की महान परंपरा रही है। अतिथि का तात्पर्य ही है जो बिना तिथि, समय…
CBI

CBI ने DHFL के बैंक ऋण धोखाधड़ी में मुंबई में 15 जगहों पर की छापेमारी

Posted by - June 22, 2022 0
मुंबई: दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DHFL), इसके निदेशक और इसके पूर्व सीएमडी से जुड़े 36,615 करोड़ रुपये के बैंक…