Cloudburst in Chamoli and Rudraprayag

उत्तराखंड में भारी तबाही, चमोली और रुद्रप्रयाग में बादल फटने से बिगड़े हालात

42 0

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने हालात और गंभीर बना दिए हैं। चमोली जिले के देवाल तहसील के मोपाटा गांव में बादल फटने (Cloudburst) की घटना हुई, जिसमें दो लोग लापता हो गए हैं। वहीं रुद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र के बड़ेथ डुंगर तोक में भी मलबा आने से कई परिवार फंस गए।

आपदा से प्रभावित इलाकों में प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, एक गौशाला मलबे में दब गई है, जिसमें 15 से 20 पशुओं के दबे होने की आशंका है।

नदियां उफान पर, हालात गंभीर

रुद्रप्रयाग जिले में अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। अलकनंदा नदी खतरे के निशान को पार कर गई है और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। पानी घरों तक घुस गया है, जिसके चलते प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। नदी का पानी रुद्रप्रयाग स्थित हनुमान मंदिर तक पहुंच गया है।

इसके अलावा, केदारघाटी के लवारा गांव में मोटरमार्ग पर बना पुल बह जाने से छेनागाड़ क्षेत्र का संपर्क कट गया है।

सीएम धामी का बयान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि चमोली और रुद्रप्रयाग में बादल फटने (Cloudburst) की घटनाओं से मलबा आने के कारण कुछ परिवार फंस गए हैं। उन्होंने प्रशासन को तेजी और सतर्कता के साथ राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी की पुष्टि

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि बसुकेदार क्षेत्र में अतिवृष्टि के बाद चार घर बह गए हैं। सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

भारी बारिश को देखते हुए रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार और पिथौरागढ़ जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

Related Post

Musewala

गैंग का ऐलान, मूसेवाला के हत्यारों की सूचना देने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम

Posted by - June 2, 2022 0
चंडीगढ़: गैंगस्टर भूप्पी राणा गैंग (Bhuppi Rana Gang) ने फेसबुक पर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्यारों की सूचना देने…

टीएमसी में शामिल हुए गोवा के पूर्व सीएम लुइजिन्हो फलेरियो

Posted by - September 29, 2021 0
कोलकाता। गोवा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के पूर्व विधायक नेता लुइजिन्हो फलेरियो आज टीएमसी में शामिल हो गये। कोलकाता…
जयराम रमेश

दिल्ली चुनाव पर बोले जयराम रमेश- कांग्रेस को अब अपना घमंड छोड़ना पड़ेगा

Posted by - February 13, 2020 0
कोच्ची। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लचर प्रदर्शन को लेकर पार्टी में जारी बयानबाजी का दौर चरम पर…