CORONA in UP

….तो UP में दोनों डोज लेने वालों को किया जाएगा पुरस्कृत

653 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने लोगों को पुरस्कृत (Both dose takers will be rewarded in UP)  किया जा रहा है। टीकाकरण (Corona Vaccination) को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला किया गया था। विश्व स्वास्थ्य दिवस (7 अप्रैल) पर लॉटरी के माध्यम से इन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें अधिकतम दो हजार रुपये कीमत के उपहार शामिल होंगे।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि जिन जिलों में 25 हजार ऐसे लोग होंगे, जिनकी दोनों डोज हो गई है, वहां लॉटरी निकालकर पुरस्कार स्वरूप 4 लोगों को उपहार दिए जाएंगे। जिन जिलों में 25 से 50 हजार ऐसे लोग हैं जिन्हें दोनों डोज लगी है, वहां 6 लोगों को और 50 हजार से अधिक टीकाकरण (Corona Vaccination)  वाले जिलों में 8 लोगों को उपहार  (Both dose takers will be rewarded in UP) दिए जाएंगे। कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए उपहार की यह योजना रखी गई है।

UP में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ 11,66,323 लगाई जा चुकी है: अमित मोहन प्रसाद

उन्होंने बताया कि ‘मेरा कोविड केंद्र’ एप डाउनलोड करके घर के आस-पास मुफ्त जांच केंद्र की जानकारी की जा सकती है। महानिदेशक स्वास्थ्य के वेबसाइट पर जाकर इन सभी केंद्रों की सूची देखी जा सकती है। निजी प्रयोगशाला में जांच के लिए 700 रुपये का भुगतान करना होगा। घर से नमूने लेने के लिए 900 रुपये का भुगतान करना होगा। अगर कोई इस शुल्क से अधिक राशि की मांग करता है तो जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी या हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

हर अस्पताल के लिए बनेगा नोडल अधिकारी

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सभी सीएमओ और चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि जिलों में प्रत्येक कोविड अस्पताल के लिए एक-एक नोडल अफसर की तैनाती की जाए। यह नियम सरकारी या निजी क्षेत्र के दोनों अस्पतालों पर लागू होगा। नोडल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि इलाज गुणवत्ता से किया जा रहा है और अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। यदि कहीं पर अधिक धनराशि लेने की शिकायत या कोई बात होगी तो उसको भी नोडल अधिकारी देखेंगे।

Related Post

Kripashankar

यूपी के स्कूलों में भी पढ़ाएं मराठी, कृपाशंकर ने सीएम योगी को भेजी चिट्ठी

Posted by - June 8, 2022 0
लखनऊ/महाराष्ट्र: महाराष्ट्र बीजेपी (Maharashtra BJP) के नेता कृपाशंकर सिंह (Kripashankar Singh) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) को पत्र लिखकर…
CM Yogi

माफियामुक्त, गुंडामुक्त और दंगामुक्त हुआ यूपी, अब सिर्फ विकास की चर्चा : सीएम योगी

Posted by - April 19, 2025 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को गोरखपुर के विकास को और ऊंचाई देते हुए करीब 1500 करोड़…
CM Yogi expressed grief

शारदा सिन्हा जी ने अनेक लोकभाषाओं व संस्कृति की सेवा की: सीएम योगी

Posted by - November 6, 2024 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने लोकगायिका, पद्म भूषण शारदा सिन्हा (Sharda Sinha)  के निधन पर शोक व्यक्त किया।…