बॉलीवुड

ओटीटी 2020 में भी बॉलीवुड का सिलसिला जारी, इन 5 स्टार के वेब सीरीज़ का जोरों से इंतजार

699 0

एंटरटाइनमेंट डेस्क। बॉलीवुड दुनिया के कुछ ऐसे अभिनेता और अभिनेत्री हैं जो अपने फैंस के दिलो पर राज़ करते है। इन फैंस को उनके किसी भी फिल्म के आने का भी बेसब्री से इंतज़ार होता है। इसी तरह इस बॉलीवुड ने ओटीटी में भी तेज कदमों के साथ एंट्री मारी है। एक के बाद एक एक्टर अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं।

साल 2020 में भी ओटीटी में बॉलीवुड का सिलसिला जारी रहेगा। कई छोटे-बड़े प्रोजेक्ट आने वाले हैं। कुछ एक्टर पहले से इस दुनिया में अपनी अदाकारी दिखा रहे हैं। लेकिन पांच ऐसे एक्टर हैं जिनकी वेब सीरीज़ का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

सैफ़ अली ख़ान

सैफ़ अली ख़ान उन शुरुआती एक्टर्स में हैं, जिन्होंने ओटीटी का रुख़ किया। सैफ़ अली ख़ान की सेक्रेड गेम्स इससे पहले तहलका मचा चुकी है। उनकी दो वेब सीरीज़ पाइपलाइन में हैं। पहली दिल्ली है, जो इस साल ही अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी। इसके अलावा वह गौरव सोलंकी की तांडव में भी नजर आएंगे।

काजोल

काजोल और शाहरुख़ ख़ान के फैंस को उनके ओटीटी लॉन्च का इंतज़ार है। शाहरुख़ ख़ान बतौर प्रोड्यूसर इस फ़ील्ड में उतर चुके हैं। अब बारी है काजोल की। काजोल की वेब सीरीज़ त्रिभंगा की घोषणा हो चुकी है। वह बतौर एक्टर डेब्यू कर रही हैं। वेब सीरीज़ को अजय देवगन प्रोड्यूस कर रहे हैं।

बढ़ती उम्र के लक्षणों से लड़ने में फायदेमंद और कई गुणों से भरपूर है गाजर का जूस

अभिषेक बच्चन

जूनियर बच्चन का डिजिटल डेब्यू फिक्स हो गया है। वह अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज़ ब्रीद सीज़न 2 के जरिए एंट्री ले रहे हैं। इस वेब सीरीज़ का टीज़र भी आ चुका है। इसके पहले सीज़न में आर माधवन अपना कमाल दिखा चुके हैं।

मनोज वाजपेयी

साल 2019 में मनोज वाजपेयी ने ओटीटी पर राज किया। उनकी वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ को खू़ब तारीफ़ मिली। अब इस वेब सीरीज़ की दूसरा सीज़न आने वाला है। शूटिंग शुरू हो गई है। राज एंड डीके की वेब सीरीज़ साल 2020 में ही रिलीज़ होगी।

अभय देओल

अभय देओल बॉलीवुड के वर्सेटाइल हीरो हैं। उनकी फ़िल्मों या सीरीज़ में एक अलग किस्म का फ्लेवर होता है। साल 2019 में चॉपस्टिक्स आई। इस बार वह महेश माजंरेकर के डायरेक्शन में एक वेब सीरीज़ में काम कर रहे हैं। इसकी शूटिंग की फोटोज़ भी बाहर आ चुकी है।

Related Post

आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान

आर्थिक मोर्चे पर बुरी खबर: एडीबी ने विकास दर का अनुमान घटाकर 5.1 प्रतिशत किया

Posted by - December 11, 2019 0
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार के लिए आर्थिक मोर्चे को लेकर बुरी खबर आई है। एशियाई विकास बैंक (एडीबी)…
भांगड़ा पा ले

फिल्म ‘भांगड़ा पा ले’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी, तीन जनवरी को होगी रिलीज

Posted by - December 8, 2019 0
नई दिल्ली। फिल्म निर्माताओं ने सनी कौशल और रुखसार ढिल्लन की अभिनीत फिल्म ‘भांगड़ा पा ले’ का पहला पोस्टर जारी…
अजय राय

वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ प्रियंका नहीं, अजय राय मैदान में

Posted by - April 25, 2019 0
नई दिल्ली। यूपी की सबसे हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट वाराणसी से कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को अपने प्रत्याशी का ऐलान कर…