Bangal BP

मिथुन के रोड शो को नहीं मिली परमीशन, नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन

780 0
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। इस वजह से सभी राजनीतिक पार्टियां आज प्रचार में जी-जीन से जुटी हैं। मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को आज बेहला पश्चिम में बीजेपी उम्मीदवार सुरबंती चटर्जी के समर्थन में रोड शो करना था। इससे इतर गृहमंत्री अमित शाह अलग-अलग जगहों पर चार रोड शो करेंगे तो वहीं, सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) भी तीन रैलियों को संबोधित करेंगी।

बता दें, आज वेटरन एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty)  का रोड शो होना था, लेकिन पुलिस की अनुमति नहीं मिलने पर मिथुन का रोड शो रद्द कर दिया गया है। परमीशन ना मिलने पर पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी में काफी असंतोष व्याप्त है। नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज परनाश्री पुलिस स्टेशन के सामने विरोध-प्रदर्शन भी किया।

बता दें, मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty)  को आज बेहला पश्चिम में बीजेपी उम्मीदवार सुरबंती चटर्जी के समर्थन में रोड शो करना था। इससे इतर गृहमंत्री अमित शाह अलग-अलग जगहों पर चार रोड शो करेंगे तो वहीं, सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) भी तीन रैलियों को संबोधित करेंगी।

बता दें, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग होगी. ये चुनाव पांच जिलों हुगली, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों में फैले 44 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे हैं।

कई बड़े नेताओं की किस्मत का होगा फैसला

चौथा चरण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस चरण में कई बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा। वहीं, बीजेपी की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा स्टार प्रचारकों को चुनावी रण में उतारा जाए तो वहीं, टीएमसी से अकेले ममता बनर्जी विपक्षी पार्टी के नेताओं से लोहा ले रही हैं. मोर्चा की और से कांग्रेस और वाम दल के कई नेता चुनावी मैदान में उतरकर लोगों को लुभाने में जुटे हुए हैं।

तीसरे चरण में हुई थी 77.68 फीसद वोटिंग

पश्चिम बंगाल के तीसरे चरण में भी छिटपुट हिंसा के बीच मंगलवार को जमकर वोटिंग हुई। सत्ताधारी टीएमसी और बीजेपी ने एक दूसरे के ऊपर हिंसा को लेकर आरोप-प्रत्यारोप किए लेकिन वोटरों के उत्साह में कोई कमी नहीं नजर आई. शाम 7 बजकर 11 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में 77.68% वोटिंग दर्ज की गई थी।

Related Post

सपा ने किया प्रदर्शन

Posted by - February 19, 2021 0
विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत के पहले दिन बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के विधायकों ने किसानों के आंदोलन के…
भारत-जापान शिखर वार्ता टली

नागरिकता संशोधन कानून विरोध का असर, गुवाहाटी में भारत-जापान की शिखर वार्ता टली

Posted by - December 13, 2019 0
नई दिल्ली। नागरिकता कानून के खिलाफ पूर्वोत्तर में हो रहे हंगामे का असर भारत-जापान शिखर बैठक पर भी पड़ा है।…
CM Dhami

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हरियाणा कर रहा नए कीर्तिमान स्थापित: पुष्कर धामी

Posted by - September 29, 2024 0
चंडीगढ़। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने रविवार को धारूहेड़ा, रेवाड़ी में भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव…