जयवीर शेरगिल

भाजपा घोर आपराधिक लापरवाही की दोषी : जयवीर शेरगिल

870 0

नई दिल्ली । कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (Jayveer Shergill) ने आरोप लगाया कि भाजपा घोर आपराधिक लापरवाही की दोषी है और वह ‘जनसेवा’ नहीं कर रही है, बल्कि, एक ‘जानलेवा’ सरकार है।

जयवीर शेरगिल (Jayveer Shergill) ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘भाजपा घोर आपराधिक लापरवाही की दोषी है – कोरोना के बढ़ते मामले, बढ़ती मौतें और ढहते हुए स्वास्थ्य इन्फ्रा इस बात का सबूत हैं कि भाजपा ‘जनसेवा’ नहीं कर रही है, बल्कि यह ‘जानलेवा सरकार’ है। इतिहास भाजपा की जुमलेबाजी को कभी भी माफ नहीं करेगा।’

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में 3,14,835 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए, जो महामारी की शुरुआत के बाद से देश में सबसे बड़ा एक दिवसीय मामला है।

इस बीच, वायरस के कारण 2,104 लोगों की मृत्यु हुई, जिसमें महामारी से होने वाले कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,84,657 हो गई। यह लगातार दूसरा दिन है जब देश ने एक ही दिन में 2,000 से अधिक मौतें दर्ज की हैं।

Related Post

CM Yogi

पूरा यूपी योगी मय

Posted by - May 13, 2023 0
लखनऊ। नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) में पूरा यूपी योगीमय हो गया। यूपी के 17 नगर निगम सीटों पर भगवा…
CM Dhami, PM Modi

दिल्ली में PM मोदी से मिले CM धामी, राष्ट्रीय खेल आयोजन का सौंपा निमंत्रण

Posted by - January 6, 2025 0
नई दिल्ली/देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने राज्य के विकास में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के नेतृत्व, मार्गदर्शन…
एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश

एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश

Posted by - March 30, 2021 0
जाली नोटों का अवैध कारोबार करने वाले तस्करों ने लॉकाडाउन के बाद सूबे में एक बार फिर अपनी जड़ें मजबूत करनी शुरू कर दी है। इसका खुलासा आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा पांच दिन पूर्व नोएडा से गिरफ्तार किये गये जाली नोटों के सौदागर सदर अली ने पूछताछ में किया है एटीएस को सदर की फरार पत्नी की सरगर्मी से तलाश है उस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है इसके साथ ही एटीएस सदर के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सदर अली की पत्नी मुमताज की तलाश में टीमें लगायी गयी हैं। गिरफ्तार किये गये सदर अली ने अपना नेटवर्क बरेली, कानपुर नगर व लखनऊ समेत अन्य शहरों में फैला रखा था। वह यूपी के कई तस्करों को पाकिस्तान से आने वाले जाली नोटों की सप्लाई करता था। बीते कुछ माह में भी नकली नोटों की सप्लाई किए जाने के तथ्य सामने आए हैं। सदर के जरिये इस गिरोह से जुड़े सप्लायरों की तलाश की जा रही है। पूर्व में पकड़े गए कई तस्करों के बारे में भी पड़ताल शुरू की गई है। गिरफ्तार किये गये तस्कर सदर से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यूपी में बांदा से जुड़े कई गिरोह पश्चिम बंगाल से जाली नोट लाकर उनकी सप्लाई लखनऊ समेत अन्य शहरों, एनसीआर व दिल्ली तक कर रहे हैं। पूर्व में इस गिरोह के कई सदस्य पूर्व में पकड़े भी जा चुके हैं। उनसे भी पूछताछ में सामने आया था कि जाली नोट पाकिस्तान से बंगलादेश व नेपाल के जरिये यहां सप्लाई किए जा रहे हैं।गौरतलब है कि जाली नोटों की तस्करी में वांछित चल रहे मालदा (पश्चिम बंगाल) निवासी 25 हजार रुपये के इनामी सदर अली को 24 मार्च को एटीएस ने नोएडा के महामाया फ्लाई ओवर के पास गरिफ्तार किया था। रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव…
BPF

असम चुनाव : तामुलपुर में वोट टालने के लिए कांग्रेस की सहयोगी पार्टी पहुंची सुप्रीम कोर्ट

Posted by - April 4, 2021 0
नई दिल्ली। असम विधानसभा चुनाव में तामुलपुर सीट (Tamulpur Poll) से असम बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट पार्टी (BPF) के उम्मीदवार रंगजा…