Bike Taxi Captains

योगी सरकार रैपिडो के बाइक टैक्सी कैप्टन को देगी सीपीआर और फर्स्ट एड प्रशिक्षण

56 0

लखनऊ: योगी सरकार ने पिछले आठ वर्षों में सुशासन और जनसुरक्षा को बल दिया है। प्रदेश में सड़क सुरक्षा, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए योगी सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत योगी सरकार द्वारा 27 मई को विश्व इमरजेंसी मेडिसिन दिवस के अवसर पर सीपीआर और फर्स्ट एड प्रशिक्षण का अभियान शुरू किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण राजधानी में शहीद पथ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में दिया जाएगा। इसमें देश के 16 राज्यों के डाॅक्टर्स और विशेषज्ञ भाग लेंगे। इस दौरान 1200 से अधिक रैपिडो कैप्टन (Bike Taxi Captains) प्रशिक्षण के बाद जीवनरक्षक बनेंगे, जो आपातकालीन समय में अपनी सेवाएं देंगे। बता दें कि योगी सरकार द्वारा समय समय पर सीपीआर प्रशिक्षण को स्कूलों और पुलिस ट्रेनिंग प्रोग्राम में दिया जाताा है।

जीवनरक्षक बनेंगे सड़क के “सिपाही”

सेक्टम के फाउंडर डॉ. लोकेंद्र गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकने के लिए 27 मई को विश्व इमरजेंसी मेडिसिन दिवस के अवसर पर सोसाइटी ऑफ एक्यूट केयर, ट्रॉमा एंड इमरजेंसी मेडिसिन (SACTEM)और मोबिलिटी सेवा प्रदाता रैपिडो मिलकर देशव्यापी और प्रदेशव्यापी सीपीआर और फर्स्ट एड प्रशिक्षण अभियान का आयोजन कर रहे हैं। यह कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि ‘हर नागरिक एक रक्षक’ की भावना को भी सशक्त बनाएगा। इस अभियान में देश के विभिन्न 16 प्रमुख शहरों के डॉक्टर्स और विशेषज्ञ भाग लेंगे। इसमें 1200 से अधिक रैपिडाे बाइक टैक्सी कैप्टन (Bike Taxi Captains) को एक ही दिन में सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) और फर्स्ट एड का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये कैप्टन हमारी सड़कों पर हर रोज हजारों यात्रियों के संपर्क में रहते हैं और अब उन्हें आपातकालीन स्थितियों में जीवन बचाने का कौशल भी मिलेगा।

एक मिशन, एक दिन और एक राष्ट्र की परिकल्पना पर आधारित होगा प्रशिक्षण अभियान

योगी सरकार का यह मानना है कि प्रदेश की सड़कों पर मौजूद ये कैप्टन (Bike Taxi Captains) सड़क दुर्घटना जैसी आपात स्थितियों में सबसे पहले मौके पर पहुंचने वाले व्यक्ति हो सकते हैं। यदि उन्हें समय पर सीपीआर और प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाए, तो वे अनगिनत जिंदगियां बचा सकते हैं। बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार भारत में हर साल 1.5 लाख से अधिक लोग सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाते हैं। यानी औसतन हर दिन 400 से अधिक मौतें, जिनमें से अधिकांश केवल इस कारण होती हैं कि मौके पर तुरंत प्राथमिक सहायता नहीं मिल पाती। प्रशिक्षण अभियान एक मिशन, एक दिन और एक राष्ट्र की परिकल्पना पर आयोजित किया जा रहा है।

इसलिए जरूरी है सीपीआर

सीपीआर एक ऐसी तकनीक है, जो किसी व्यक्ति के दिल की धड़कन या सांस रुकने की स्थिति में दी जाती है और इससे तुरंत ऑक्सीजन की आपूर्ति मस्तिष्क तक बनी रहती है। अगर 3 से 5 मिनट के भीतर सीपीआर दिया जाए, तो पीड़ित की जान बचाई जा सकती है। इस प्रशिक्षण से रैपिडो कैप्टन (Bike Taxi Captains) सड़कों पर एक चलती-फिरती सुरक्षा इकाई बन जाएंगे।

प्रशिक्षण में यह सिखाया जाएगा

– CPR कैसे देना है
– ब्लीडिंग कंट्रोल (खून बहना रोकना)
– बेसिक फर्स्ट एड किट का उपयोग
– आपातकालीन नंबरों और प्रोसेस की समझ
– यातायात सुरक्षा उपाय

Related Post

rakesh tikait

किसान महापंचायत : जिंदा रहने और जमीन बचाने के लिए करने पड़ेंगे आंदोलन- राकेश टिकैत 

Posted by - February 28, 2021 0
सहारनपुर। जिले में किसान महापंचायत में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर…
CM Yogi

विपरीत परिस्थितियों को अपने अनुकूल लाने का सामर्थ्य रखता है युवाः सीएम योगी

Posted by - December 8, 2024 0
कानपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने श्रीराम, श्रीकृष्ण, भगवान बुद्ध, आदि शंकराचार्य, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद…
AqeelUr Rehman

पूर्व राज्यमंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता अकीलुर्रहमान खां के बेटे पर बिजली चोरी का आरोप, FIR दर्ज

Posted by - October 20, 2024 0
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल में सपा के वरिष्ठ नेता अकीलुर्रहमान खां (Aqeelur Rahman) के बेटे आमिर अकील के खिलाफ बिजली…
Republic Day

राममंदिर की झांकी ने सबका मन मोहा, विधानभवन के सामने हुए रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम

Posted by - January 26, 2024 0
लखनऊ । 75वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया। इस दौरान अपने…