Bike Taxi Captains

योगी सरकार रैपिडो के बाइक टैक्सी कैप्टन को देगी सीपीआर और फर्स्ट एड प्रशिक्षण

75 0

लखनऊ: योगी सरकार ने पिछले आठ वर्षों में सुशासन और जनसुरक्षा को बल दिया है। प्रदेश में सड़क सुरक्षा, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए योगी सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत योगी सरकार द्वारा 27 मई को विश्व इमरजेंसी मेडिसिन दिवस के अवसर पर सीपीआर और फर्स्ट एड प्रशिक्षण का अभियान शुरू किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण राजधानी में शहीद पथ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में दिया जाएगा। इसमें देश के 16 राज्यों के डाॅक्टर्स और विशेषज्ञ भाग लेंगे। इस दौरान 1200 से अधिक रैपिडो कैप्टन (Bike Taxi Captains) प्रशिक्षण के बाद जीवनरक्षक बनेंगे, जो आपातकालीन समय में अपनी सेवाएं देंगे। बता दें कि योगी सरकार द्वारा समय समय पर सीपीआर प्रशिक्षण को स्कूलों और पुलिस ट्रेनिंग प्रोग्राम में दिया जाताा है।

जीवनरक्षक बनेंगे सड़क के “सिपाही”

सेक्टम के फाउंडर डॉ. लोकेंद्र गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकने के लिए 27 मई को विश्व इमरजेंसी मेडिसिन दिवस के अवसर पर सोसाइटी ऑफ एक्यूट केयर, ट्रॉमा एंड इमरजेंसी मेडिसिन (SACTEM)और मोबिलिटी सेवा प्रदाता रैपिडो मिलकर देशव्यापी और प्रदेशव्यापी सीपीआर और फर्स्ट एड प्रशिक्षण अभियान का आयोजन कर रहे हैं। यह कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि ‘हर नागरिक एक रक्षक’ की भावना को भी सशक्त बनाएगा। इस अभियान में देश के विभिन्न 16 प्रमुख शहरों के डॉक्टर्स और विशेषज्ञ भाग लेंगे। इसमें 1200 से अधिक रैपिडाे बाइक टैक्सी कैप्टन (Bike Taxi Captains) को एक ही दिन में सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) और फर्स्ट एड का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये कैप्टन हमारी सड़कों पर हर रोज हजारों यात्रियों के संपर्क में रहते हैं और अब उन्हें आपातकालीन स्थितियों में जीवन बचाने का कौशल भी मिलेगा।

एक मिशन, एक दिन और एक राष्ट्र की परिकल्पना पर आधारित होगा प्रशिक्षण अभियान

योगी सरकार का यह मानना है कि प्रदेश की सड़कों पर मौजूद ये कैप्टन (Bike Taxi Captains) सड़क दुर्घटना जैसी आपात स्थितियों में सबसे पहले मौके पर पहुंचने वाले व्यक्ति हो सकते हैं। यदि उन्हें समय पर सीपीआर और प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाए, तो वे अनगिनत जिंदगियां बचा सकते हैं। बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार भारत में हर साल 1.5 लाख से अधिक लोग सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाते हैं। यानी औसतन हर दिन 400 से अधिक मौतें, जिनमें से अधिकांश केवल इस कारण होती हैं कि मौके पर तुरंत प्राथमिक सहायता नहीं मिल पाती। प्रशिक्षण अभियान एक मिशन, एक दिन और एक राष्ट्र की परिकल्पना पर आयोजित किया जा रहा है।

इसलिए जरूरी है सीपीआर

सीपीआर एक ऐसी तकनीक है, जो किसी व्यक्ति के दिल की धड़कन या सांस रुकने की स्थिति में दी जाती है और इससे तुरंत ऑक्सीजन की आपूर्ति मस्तिष्क तक बनी रहती है। अगर 3 से 5 मिनट के भीतर सीपीआर दिया जाए, तो पीड़ित की जान बचाई जा सकती है। इस प्रशिक्षण से रैपिडो कैप्टन (Bike Taxi Captains) सड़कों पर एक चलती-फिरती सुरक्षा इकाई बन जाएंगे।

प्रशिक्षण में यह सिखाया जाएगा

– CPR कैसे देना है
– ब्लीडिंग कंट्रोल (खून बहना रोकना)
– बेसिक फर्स्ट एड किट का उपयोग
– आपातकालीन नंबरों और प्रोसेस की समझ
– यातायात सुरक्षा उपाय

Related Post

CM Yogi

सीएम योगी की बेहतर कानून व्यवस्था के कारण यूपी बना उद्योगों की पहली पसंद

Posted by - April 21, 2025 0
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की मजबूत कानून व्यवस्था, औद्योगिक नीतियों और निवेशकों के अनुकूल…
Ajay to Yogi Adityanath

तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में लॉन्च होते साथ ही छा गई ‘अजय टू योगी आदित्यनाथ’

Posted by - August 8, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की लोकप्रियता केवल उत्तर क्षेत्र के राज्यों तक सीमित है, बल्कि…
AK Sharma

नगर विकास मंत्री ने ‘सम्भव’ पोर्टल के तहत जनसुनवाई की, 13 गम्भीर समस्याओं का मौके पर कराया समाधान

Posted by - July 10, 2024 0
लखनऊ। प्रदेश के सभी नगरीय निकाय अपने अपने क्षेत्रों में नाले-नालियों के ऊपर किये गए अतिक्रमण को तत्काल हटाएं, कहीं…
CM Yogi

वृहत्तर भारत के कंकड़-कंकड़ में भगवान शंकर: मुख्यमंत्री योगी

Posted by - July 24, 2023 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि वृहत्तर भारत में उत्तर से दक्षिण तथा पूरब से…