Power

यूपी में बिजली उत्पादन बढ़ाने की बड़ी तैयारी

163 0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में बिजली उत्पादन (Power Generaion) क्षमता को बढ़ाने की दिशा में लगातार कदम उठा रही है। इसी कड़ी में मीरजापुर जिले में एक बड़ी तापीय विद्युत परियोजना की स्थापना की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस परियोजना के लिए 295 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस नई परियोजना से मीरजापुर और आसपास की तस्वीर बदलने की तैयारी है। इससे एक ओर जहां पूरे प्रदेश को पहले से भी अधिक मात्रा में बिजली मिलने लगेगी तो वहीं दूसरी ओर मिर्जापुर और आसपास के क्षेत्र के लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार के संसाधन भी उपलब्ध हो सकेंगे। सभी विभागों से एनओसी मिलने के बाद ही परियोजना को हरी झंडी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के निर्देश पर भूमि अधिग्रहण के साथ-साथ रेलवे लाइन, सड़क, वाटर पाइपलाइन और विद्युत ट्रांसमिशन लाइन जैसी आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था की तैयारी भी शुरू हो गई है। इसके लिए बाकायदा जिलाधिकारी मीरजापुर को पत्र भेजा गया है। साथ ही आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं।

परियोजना में हजारों लोगों को मिलेगा काम

इस तापीय विद्युत परियोजना के शुरू होने से मीरजापुर और आसपास के जिले के युवाओं के लिए रोजगार के अपार अवसर पैदा होंगे। परियोजना में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को काम मिलेगा। औद्योगिक इकाइयों की स्थापना भी संभव होगी। जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा।

भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में पारदर्शिता

परियोजना स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी। सभी संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी ) लिया जाएगा। अतिरिक्त भूमि की उपलब्धता की स्थिति में ही परियोजना को अंतिम स्वीकृति दी जाएगी।

प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को मिलेगा बल

प्रदेश में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार अतिरिक्त उत्पादन क्षमता की योजना पर कार्य कर रही है। इस परियोजना से यूपी की बिजली आपूर्ति को मजबूती मिलेगी। साथ ही आने वाले वर्षों में राज्य की ऊर्जा जरूरतें बेहतर तरीके से पूरी हो सकेंगी।

Related Post

Technology

उत्तर प्रदेश को सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री का हब बनाने की दिशा में योगी सरकार ने उठाया महत्वपूर्ण कदम

Posted by - September 18, 2024 0
ग्रेटर नोएडा। देश में पहली बार सेमीकंडक्टर पॉलिसी (Semiconductor Policy) लागू कर भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक…
CM Yogi

संगठित रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे : सीएम योगी

Posted by - October 12, 2024 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि जब हम संगठित रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। छुआछूत, अश्पृश्यता…
Maha Kumbh

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की देखभाल करेंगे एम्स और आर्मी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर

Posted by - November 28, 2024 0
प्रयागराज : महाकुम्भ (Maha Kumbh) में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की देखभाल के लिए इस बार विशेष इंतजाम…

नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, 1000 से अधिक लोगों पर केस दर्ज

Posted by - September 28, 2021 0
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के बाहर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे किसान नेता सुखबीर खलीफा समेत 1,000 से…