Koderma

कोडरमा में बड़ा हादसा, पंचखेरो डैम में पलटी नाव, एक ही गांव के डूबे 9 लोग

484 0

कोडरमा: झारखंड के कोडरमा (Koderma) जिल में मरकच्चो प्रखंड स्थित डैम में नाव पलटने से 9 लोग डूब गए और लापता हो गए, जिससे 8 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है। स्थानीय लोगों ने बताया 9 से 10 लोग एक नाव पर सवार होकर घूमने निकले थे तभी अचानक से नाव पलट गई और सब डूब गए। डूबने वालों में पांच बच्चे, दो महिला और दो पुरुष समेत कुल 9 लोग शामिल हैं, ये सभी गिरिडीह जिले के राजधनवार प्रखंड के खेन्तो गांव के बताए जा रहे हैं।

नाव पर जितने लोग सवार थे वे सभी लोग एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। सभी लोग गोरहन्द डेम (पंचखेरो जलाशय) घूमने आए थे और नौका से सैर के दौरान नाव पलट गई। नाव पर कुल 10 लोग सवार थे, नाव पलटने के बाद उनमे से दो लोग तैर कर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

ये लोग हैं लापता

मौके पर मरकच्चो प्रखंड के सीओ राम सुमन प्रसाद, मरकच्चो थाना प्रभारी सुमित साव व नावलशाही थाना प्रभारी पंचम तिग्गा वह भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद है। डूबने वालो में सिताराम यादव (40 वर्ष) व उनके तीन बच्चे शेजल कुमारी (16 वर्ष), हर्षल कुमार (08 वर्ष), बऊवा (05 वर्ष), मृतक शिवम सिंह (17 वर्ष), पलक कुमारी (14 वर्ष) दोनों के पिता प्रदीप सिंह, राहुल (16 वर्ष) अमित (14 वर्ष पिता प्रफुल सिंह) लापता बताए जा रहे हैं।

मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम

फिलहाल मौके पर मरकच्चो थाना पुलिस मौजूद है। पुलिस बल के साथ मरकच्चो सीईओ राम सुमन प्रसाद पहुंच गए हैं। गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है। मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद हैं। वहीं केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा और गिरिडीह के उपायुक्तों से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली है और राहत कार्य चलाने को कहा है। NDRF की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। स्थानीय कार्यकर्ता भी पूरी तत्परता से बचाव कार्य में लगे हैं। प्रभु से सबकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रही हूं।

बादल फटने से शिमला में भारी तबाही, कई सड़कें बहीं

 

Related Post

शपथ ग्रहण

सोनिया व राहुल ने उद्धव को पत्र लिख, शपथ ग्रहण में नहीं शामिल हो पाने पर जताया खेद

Posted by - November 28, 2019 0
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी। ठाकरे को पत्र लिखकर…
CM Yogi

अनलिमिटेड पोटेंशियल वाला प्रदेश बन चुका है यूपी : योगी आदित्यनाथ

Posted by - July 27, 2024 0
नई दिल्ली/लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की 9वीं बैठक को संबोधित…