काशी हिले छपरा हिले...

भोजपुरी गीत : ‘काशी हिले, छपरा हिले, पटना हिलेला…’ देखें वायरल Video

1383 0

नई दिल्ली। भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर रितेश पांडेय का नया गाना लोगों को सिर चढ़कर बोल रहा है। गाने के बोल हैं, ‘काशी हिले, छपरा हिले, पटना हिलेला…’ ये गाना पुराने गाने ‘आरा हिले बलिया हिले…’ की तर्ज पर बनाया है, लेकिन यह नया गाना भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय और भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है

इस गाने को 2 दिन में 25 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसे भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय और भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है। वहीं, गाने के वीडियो में रितेश पांडेय के साथ आकांक्षा दुबे नजर आ रही हैं।

इस गाने को नदीम श्रवण और आशीष वर्मा ने कंपोज किया है। जबकि राजपति और कुंदन प्रीत ने इसे लिखा है।

देखें गाने का वीडियो….

हेलो कौन… सुपर हिट साबित हो चुका है

रितेश पांडे के बाद एक लगातार हिट गाने लेकर आ रहे हैं। इससे पहले उनका हेलो कौन… सुपर हिट साबित हो चुका है। हेलो कौन… गाने को यू-ट्यूूब पर अभी तक 427,586,033 व्यूज मिल चुके हैं।

दिलचस्प बात यह है कि रितेश पांडे और स्नेहा उपाध्याय द्वारा गाया गया हेलो कौन… गाना भी आशीष वर्मा ने लिखा था। इसके साथ ही उन्हीं ने इस गाने का संगीत भी दिया था। ऐसे में कह सकते हैं कि रितेश पांडे और आशीष वर्मा की जोड़ी एक हिट जोड़ी के रूप में उभर रही है।

Related Post

फिल्म ‘राधे’

रणदीप हुड्डा बोले- सलमान के कहने पर फिल्म ‘राधे’ में निगेटिव रोल किया साइन

Posted by - March 14, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा का कहना है कि उन्होंने सलमान खान के कहने पर फिल्म ‘राधे’ साइन की थी।…

उर्वशी रौतेला ने अवॉर्ड सेरेमनी में पहनी स्टाइलिश ड्रेस, हर तरफ हो रही तारीफ

Posted by - November 1, 2021 0
नई दिल्ली। बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला अपने स्टाइलिश ड्रेस की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।…