CM Bhajanlal Sharma

छह माह में ही सोशल मीडिया पर छा गई भजनलाल सरकार, सीएमओ राजस्थान से तेजी से जुड़ रहे लोग

169 0

जयपुर। धोरा री धरती अब तकनीक और सोशल मीडिया के मामले में देश में तीसरे स्थान पर चल रही है। देश के दूसरे राज्यों को पछाड़ते हुए राजस्थान सरकार (Bhajanlal Government)  सीएमओ के एक्स के अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या 2.5 मिलियन है। खास बात यह है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद राजस्थान सरकार और सीएमओ के एक्स अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या में खासी बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की सरकार आने के बाद चलाए गए सोशल मीडिया कैम्पेन -फैसले दमदार, काम असरदार को खासा पसंद किया जा रहा है। यह भी एक प्रमुख कारण है कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।

तेजी से बढ़ रहे हैं फॉलोअर्स

एक्स पर सीएमओ देश में टॉप थ्री में हैं। एक अप्रैल 2020 को एक्स हैंडल पर फॉलोअर्स की संख्या 392 k (हजार) थी। वहीं साल दर साल यह संख्या बढ़कर 2.5 मिलियन हो गई है। यह बढ़ोतरी 505 फीसदी के आस पास है। साल दर साल अगर यह बढ़ोतरी होती रही तो आने वाले कुछ सालों में राजस्थान बाकी प्रदेशों से भी आगे हो जाएगा और नम्बर वन बन जाएगा।

नई सरकार पर जताया भरोसा

दिसंबर में नई सरकार (Bhajanlal Government) के गठन के बाद सीएमओ राजस्थान के एक्स अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या काफी बढ़ गई है। दिसंबर 2023 में जहां 2.2 मिलियन थी, वहीं सरकार के तेजी से किए गए कार्यों व रणनीति के चलते यह जून 2024 तक बढ़कर 2.5 मिलियन हो गई। तेजी से बढ़ते फॉलोअर्स चर्चा का विषय बन गए हैं।

फैसले दमदार, काम असरदार कैंपन यूजर्स को आ रहा पसंद

इसके अतिरिक्त गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान के सोशल मीडिया अकाउंट पर फैसले दमदार, काम असरदार नाम से एक विशेष कैंपेन चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य राज्य की जनता को सरकार की विभिन्न योजनाओं और उनके लाभों के बारे में जागरूक करना है। इस कैंपेन को भी यूज़र्स पसंद कर रहे हैं।

कई प्रदेशों से हैं हम आगे

पिछले कुछ सालों में राजस्थान सरकार के सोशल मीडिया अकाउंट्स ने फॉलोअर्स के मामले में अच्छी प्रगति की है। इसके अलावा सीएमओ राजस्थान दूसरे प्रदेशों के सीएमओ के एक्स अकाउंट्स के मुकाबले कहीं आगे हैं। मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली, केरल, झारखंड, बिहार, तमिलनाडु जैसे कई प्रदेशों से आगे है।

इन राज्यों से आगे है सीएमओ राजस्थान

उत्तर प्रदेश- 57,28,027

महाराष्ट्र- 39,52,105

राजस्थान- 25,70,361

मध्यप्रदेश- 20,72,898

हरियाणा- 12,54,432

छत्तीसगढ़- 6,22,299

संसदीय कार्य मंत्री की नियुक्ति विधानसभा सत्र के पहले : मुख्यमंत्री साय

गुजरात- 12,48,575

दिल्ली- 9,94,462

हिमाचल – 1,44,094

बिहार – 4,40,098

इस तरह बढ़ी है फॉलोअर्स की संख्या

अकाउंट- 1 अप्रैल 2020 – जून 2024 – % बढ़ोतरी

जीओआर- 3,24 k – 2.2M – 521%

सीएमओ – 3,91k- 2.5M- 505%

Related Post

rajnath singh

राजनाथ सिंह ने मिशन शक्ति की पहली वर्षगांठ पर वैज्ञानिकों को किया सलाम

Posted by - March 27, 2020 0
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उपग्रह रोधी मिसाइल ए सेट के सफल परीक्षण की पहली वर्षगांठ पर मिशन…
CM Nayab Singh Saini

पिछले वर्ष की तरह बाढ़ के हालात हुए तो दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा: सीएम सैनी

Posted by - June 11, 2024 0
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह (CM Nayab Singh)  ने बाढ़ रोकथाम की तैयारियों को लेकर बुलाई गई बैठक में निर्देश दिए…
नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन

लखनऊ ट्रैफिक जाम से हो मुक्त , नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने तय की डेटलाइन

Posted by - January 14, 2020 0
लखनऊ। नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन की अध्यक्षता में मंगलवार को राजधानी स्थित स्थानीय निकाय निदेशालय में लखनऊ स्मार्ट सिटी…
कोरोना वायरस

कोरोना वायरस : संभावित खतरे के मद्देनजर यूपी के हर जिला अस्पताल में बनेगा स्पेशल वॉर्ड

Posted by - January 28, 2020 0
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने चीन के हुबेई प्रांत में हाहाकार मचा दिया है। इस वायरस की चपेट में आने…