डेब्यू टेस्ट में गांगुली के शानदार शतक को 25 साल पूरे, द्रविड़ ने भी इसी दिन किया था पदार्पण

753 0

22 जून 1996, यानि कि आज से ठीक 25 साल पहले भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के प्रेसीडेंट सौरव गांगुली ने भारत के लिए टेस्ट में पदार्पण करते हुए शानदार शतक लगाते हुए 131 रन बनाए थे। केवल गांगुली ही नहीं, बल्कि भारत की कप्तानी कर चुके औऱ मौजूदा दौर में भारतीय अंडर-19 टीम कोच राहुल ड्राविड़ ने भी इस मैच में अपना पदार्पण किया था। ड्राविड़ ने भी अपने पहले ही मैच में 95 रनों की शानदार पारी खेली थी।

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स खेले गए इस टेस्ट मैच की शुरुआत 20 जून से हुई थी। पहले बल्लेवाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 344 रन बनाए। ग्राहम थोर्प ने 89 वहीं जैक रसेल ने 124 रनों की पारी खेली थी। भारत के लिए वेंकटेश प्रसाद ने 5 विकेट चटकाए थे। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 429 रन जड़ कर 85 रनों की बढ़त ले ली थी। पदार्पण कर रहे गांगुली औऱ द्रविड़ के बीच छठे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी हुई। गांगुली ने 131 तो वहीं द्रविड़ ने 95 रनों की पारी खेली थी। इन दोनों के बदौलत भारत इस स्कोर तक पहुँच पाया। जवाब में इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 278 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ रहा।

सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने विदेशी जमीन पर कई ऐतिहासिक जीत दर्ज करी हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 2003 के वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। फिलहाल गांगुली बीसीसीआई के प्रेसीडेंट हैं।

राहुल द्रविड़ ने भारत की कप्तानी की है। इनकी कप्तानी में ही भारत ने 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी। फिलहाल ड्राविड़ भारत की अंडर-19 टीम के कोच हैं। उनके कार्यकाल में ही भारत ने 2018 में अंडर-19 विश्व कप जीता था। आगामी श्रीलंका दौरे के लिए भी द्रविड़ को भारतीय टीम का कोच बनाया गया है।

Related Post

अपर पुलिस अधीक्षकों के साथ आइपीएस तबादला

Posted by - February 28, 2021 0
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सूबे की कानून-व्यस्था की समीक्षा करने के बाद रविवार को एक आईपीएस सहित 28 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है। इसमें वाराणसी के एसपी सुरक्षा भी शामिल हैं। इसके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट से दो एडीसीपी का भी तबादला किया गया है। वाराणसी में अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के पद पर तैनात आइपीएस अफसर आदित्य लग्हे को वाराणसी में ही एएसपी क्राइम के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही राजेश कुमार सोनकर को एएसपी क्राइम आगरा से एएसपी देवरिया, डॉ. अरविंद कुमार को एएसपी क्राइम अलीगढ़ से एएसपी कन्नौज, दयाराम को एएसपी अमेठी से एएसपी चंदौली, रामसेवक गौतम एएसपी उत्तरी बाराबंकी से एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर, प्रेमचंद एएसपी चंदौली को एएसपी एसआईटी लखनऊ, राजेश कुमार तृतीय एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद को एएसपी सिटी सहारनपुर, अवधेश सिंह एएसपी जालौन को एएसपी उत्तरी बाराबंकी, विनोद कुमार एएसपी कन्नौज को एएसपी सोनभद्र, सुरेश चंद्र रावत एडीसीपी उत्तरी लखनऊ को एएसपी सिद्धार्थनगर, अखिलेश नारायण सिंह एएसपी उत्तरी मेरठ को एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद, ओम प्रकाश सिंह सेकेंड एएसपी सोनभद्र को एएसपी शामली, अरुण कुमार दीक्षित पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय जल्द करेगी विजिलेंस एएसपी नक्सल वाराणसी को एएसपी एडीजी वाराणसी जोन कार्यालय, मायाराम वर्मा एएसपी सद्धार्थनगर को एएसपी क्राइम आगरा, विनीत भटनागर एएसपी क्राइम सहारनपुर को एएसपी सिटी मेरठ, विनोद कुमार पाण्डेय एएसपी उन्नाव को एएसपी अमेठी, श्रवण कुमार सिंह एएसपी ट्रैफिक वाराणसी को एडीसीपी उत्तरी लखनऊ, आशुतोष शुक्ला एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर को डिप्टी कमाडेंट पीएसी बरेली, रामयश सिंह एएसपी देवरिया को डिप्टी कमाडेंट पीएसी प्रयागराज, राकेश कुमार सिंह डिप्टी कमाडेंट पीएसी प्रयागराज को एएसपी जालौन, शशि शेखर सिंह एएसपी डायल 112 को एएसपी उन्नाव, दिनेश कुमार पुरी एडीसीपी लखनऊ को एएसपी ट्रैफिक वाराणसी, प्रज्ञा मिश्रा एएसपी सीबीसीआईडी बरेली को एएसपी मध्यांचल बिजली, जेपी सिंह एएसपी डीजीपी मुख्यालय को एएसपी एटीएस लखनऊ, आलोक शर्मा एएसपी एटीएस को एएसपी सर्तकता अधिष्ठान, दिनेश यादव एएसपी एटीएस को एएससी एटीसी सीतापुर तथा अजय सिंह एएसपी क्राइम को एएसपी सिक्योरिटी वाराणसी के पद पर तैनाती मिली है।
CM Dhami

हाई अल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन को वार्षिक पर्यटन कैलेंडर में करें शामिल: सीएम धामी

Posted by - July 7, 2025 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्चस्तरीय बैठक के दौरान अधिकारियों को पर्यटन को बढ़ावा…
CM Vishnu dev Sai

हमारे पूर्वजों की सम्पत्तियों को दूसरों को सौंपने की बात कर रही है कांग्रेस: विष्णु देव साय

Posted by - April 26, 2024 0
रायपुर/तमनार। मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुस्लिम लोगों का…