बरेली: बरेलवी उलेमाओं ने उदयपुर में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को स्पोर्ट करने पर दर्जी कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) की हत्या पर सख्त रुक्त इख्तियार किया है। विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हजरत के प्रचारक मौलाना शहाबुद्दीन ने कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) के हत्यारों के खिलाफ फतवा जारी करते हुए कहा है कि जो भी शख्स किसी का क़त्ल करे वो शरीयत की रौशनी में मुजरिम और सजा का काबिल है। कानून को हाथ में लेने का किसी और अधिकार नहीं ऐसा करता है तो वह गुनहगार है, सजा देने का अधिकार सिर्फ कानून को है।
आज तंज़ीम उलमा-ए-इस्लाम ने बैठक कर इस घटना के तमाम पहलुओं को शरीयत की रौशनी में जांचने की कोशिश की गई। ये घटना इस्लाम मज़हब के नाम पर की गई है, इसलिए इस्लाम के रहनुमाओं को आगे आकर शरीयत की बताई हुई शिक्षा को सही अंदाज में पेश करने की जरूरत थी। उलमा ने र्सवसम्मती से फतवा जारी करके, दोनों मुस्लिम कातिलों को शरीयत की अदालत में मुजरिम करार देते हुए इन दोनों के खिलाफ फतवा जारी किया है।
                        
                
                                
                    
                    
                    
                    
                    
