बांग्लादेश की पहली पारी में 106 रन पर सिमटी

INDvBAN: बांग्लादेश की पहली पारी में 106 रन पर सिमटी

803 0

कोलकाता। बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत को पहले गेंदबाजी सौंपी। बांग्लादेश की पहली पारी 30.3 ओवर ​में 106 रन पर सिमट गई है। भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

मोहम्मद शमी ने आख‍िरी व‍िकेट के रूप में अबू जायद को पुजारा के हाथों कैच कराया। बांग्‍लादेश की टीम 30.3 ओवर ही ट‍िक पाई। तेज गेंदबाजों ने व‍िकेट आपस में बांट ल‍िए। भारत के ल‍िए ईशांत शर्मा ने पांच, उमेश यादव ने तीन और मोहम्‍मद शमी ने दो व‍िकेट ल‍िए। भारत की पारी की शुरुआत मयंक और रोह‍ित शर्मा की जोड़ी ने की। पारी की पहली ही गेंद पर मयंक ने अल अमीन को चौका मारा, वहीं रोह‍ित ने ओवर की पांचवीं गेंद को छक्‍के के ल‍िए बाउंड्री से पार पहुंचा द‍िया। पहले ओवर में 11 रन बने।

भारत ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है। इस जीत के साथ ही उसने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में अपनी बढ़त को भी मजबूत कर लिया है। दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की टीम टेस्ट चैंपियनशिप के शुरू होने के बाद से अब तक सभी छह मैच जीत चुकी है, इसमें दो टेस्ट जीत वेस्टइंडीज, तीन दक्षिण अफ्रीका और एक बांग्लादेश के खिलाफ हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष बनने के बाद से सौरव गांगुली के इस काम को उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। गांगुली ने ही बांग्लादेश को दिन-रात टेस्ट मैच खेलने के लिए राजी करवाया है।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ग्राउंड पहुंचीं और दोनों टीमों के कप्तान ने अपने खिलाड़ियों से उनका परिचय कराया। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस मैच का लुत्फ लिया।

Related Post