ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, भारत को पहले बल्लेबाजी का मिला न्यौता

851 0

राजकोट। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में एरॉन फिंच ने टॉस जीता है। फिंच ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारत की पारी की शुरुआत हो चुकी है, ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे हैं। भारत की ओर से शिखर धवन और के एल राहुल बल्लेबाजी करने उतरे हैं। भारत की पारी का पहला ओवर मेडन रहा और इसके बाद दूसरे ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन स्ट्रेट ड्राइव लगाकर गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं भारत की टीम में मनीष पांडे और नवदीप सैनी को शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत की जगह मौका दिया गया है।

मुंबई वनडे में करारी हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम राजकोट में ऑस्ट्रेलिया पर पलटवार करने उतरी है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान भारत को 10 विकेट से मात दी थी। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है।

टीम इंडिया पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 255 रन पर सिमट गई थी। इस लक्ष्‍य को ऑस्‍ट्रेलिया ने सलामी बल्‍लेबाज डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच के शतकों की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया था। भारत ने 15 साल के बाद वनडे में 10 विकेट से हार झेली है। इससे पहले साल 2015 में भारत को साउथ अफ्रीका ने कोलकाता में 10 विकेट से रौंदा था।

भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और श्रीकर भरत।

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच, मार्नस लाबुशेन, स्टीवथ, एश्‍टन टर्नर, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्‍पा​।

Related Post

CM Dhami

सीएम धामी ने ‘दि बीटल्स एण्ड दि गंगा फेस्टिवल-2023’ का किया शुभारंभ

Posted by - October 27, 2023 0
पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Yogi) ने शुक्रवार को स्वर्गाश्रम, यमकेश्वर, पौड़ी में ‘दि बीटल्स एण्ड दि गंगा फेस्टिवल –…
DM Savin Bansal

अंतिम छोर तक के व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से धरातल पर कार्य करें अधिकारीः DM

Posted by - May 12, 2025 0
देहरादून: ‘‘जनपद देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र एवं सुदूरवर्ती गांवों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित…