आशुतोष टंडन ने हरदीप पुरी के साथ की शिष्टाचार बैठक

573 0

आज दिनांक 14.09.2021 को मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग उत्तर प्रदेश आशुतोष टण्डन (Ashutosh Tandon) द्वारा मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार हरदीप सिंह पुरी के साथ नई दिल्ली में शिष्टाचार बैठक की गयी।

बैठक में सचिव आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय दुर्गा शंकर मिश्रा एवं अपर मुख्य सचिव, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, डाॅ0 रजनीश दुबे  भी उपस्थित रहे।

उक्त बैठक में उत्तर प्रदेश में नगर विकास विभाग की परियोजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के दौरान आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस माह के अंतिम सप्ताह में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में लखनऊ में आयोजित होने वाले भव्य समारोह की रूप-रेखा पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया।

ज्ञातव्य है कि उक्त तीन दिवसीय समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा किया जायेगा एवं उक्त आयोजन में नगर विकास विभाग की फ्लैगशिप परियोजनाओं के साथ-साथ देश के समस्त राज्यों के नगरीय क्षेत्रों में हो रहे सकारात्मक सुधार, बदलाव एवं उपलब्धियों को प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाते हुये विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन में सभी राज्यों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे।

उपरोक्त अवसर पर स्मार्ट सिटी मिशन, उत्तर प्रदेश द्वारा एक काॅफी टेबल बुक का विमोचन भी प्रस्तावित है और यह भी तैयारी की जा रही है कि उक्त अवसर पर प्रधानमंत्री के कर कमलों से प्रदेश में नगर विकास की 75 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास कराते हुये प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत राज्य के सभी जनपदों में लगभग 75,000 लाभार्थियों को उनके पूर्ण आवास की चाभी भी दी जाये।

आज के उत्तर प्रदेश को देखकर मुझे खुशी हो रही : पीएम मोदी

समारोह के तैयारी के विषयगत विचार विमर्श करने के साथ-साथ मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत इस वर्ष में लगभग रूपये 1,500 करोड़ से अधिक की धनराशि केंद्र सरकार द्वारा अवमुक्त किये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुये योजनान्तर्गत लगभग रूपये 1000 करोड़ की और धनराशि अवमुक्त किये जाने हेतु भी मंत्री हरदीप सिंह पुरी से अनुरोध किया गया।

उक्त के साथ ही कंेद्रीय वित्त आयोग की संस्तुतियों के क्रम में मिलियन प्लस शहरों हेतु टाइडअप ग्राण्ट की अवमुक्ति शीघ्र किये जाने का अनुरोध भी किया गया। इस वर्ष के कंेद्रीय बजट में प्राविधानित 02 बड़ी योजनाओं जल जीवन मिशन (शहरी) व एसबीएम-2 (नगरीय) की मार्गदर्शिका को शीघ्र अंतिम रूप देकर लागू किये जाने हेतु भी बैठक में आग्रह किया गया।

Related Post

priyanka gandhi

पीएम आवास निर्माण के लिए प्रियंका ने किया ट्वीट, कहा – यह वक्त घर बनवाने का नहीं

Posted by - May 4, 2021 0
नयी दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना संक्रामण के बीच हो रही प्रधानमंत्री आवास के निर्माण को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका…
cm dhami

ज्ञान व विज्ञान को बढ़ावा देने में शिक्षकों का सहयोग जरूरी: सीएम धामी

Posted by - September 6, 2022 0
देहारादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami)  ने शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन…
Akhilesh

शपथ ग्रहण में सीएम हमें बुलाएंगे नहीं, बुलाएंगे तब भी नहीं जाऊंगा

Posted by - March 21, 2022 0
आजमगढ़: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को आजमगढ़ (Azamgarh) पहुंचे। वहां उन्होंने कहा…

उद्यमी वसीम अख्तर का मानना ​​है कि “जरूरतमंद लोगों की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म है,”

Posted by - June 12, 2020 0
वसीम अख्तर, जो एक पत्रकार रह चुके हैं और अपना ऑनलाइन न्यूज पोर्टल चलाते हैं, चल रहे लॉकडाउन में गरीब…