AR Rahman

संगीतकार एआर रहमान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कसा शिकंजा, बढ़ी ​मुश्किलें

1338 0

नई दिल्ली। ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार एआर रहमान मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। उन पर इनकम टैक्स विभाग ने बड़े इल्जाम लगाए हैं कि म्यूजिशियन ने टैक्स की पेमेंट करने से बचने के लिए अपनी फाउंडेशन ए आर रहमान फाउंडेशन की मदद ली है। ये मामला मद्रास हाईकोर्ट के पास चला गया है। इसके बाद मामले में इनकम टैक्स की अपील के मद्देनजर म्यूजिक कंपोजर के खिलाफ नोटिस भी जारी कर दी गई है। बता दें कि यह मामला काफी पुराना है।

भारत ग्लोबल इकोनॉमिक फ्रीडम इंडेक्स 79वें स्थान से फिसलकर 105वें स्थान पर पहुंचा

आमतौर पर विवादों से दूर रहने वाले ए आर रहमान विवाद में घिर गए हैं। जस्टिस टीएस शिवगनानम और जस्टिस वी भवानी सुब्रओयन वाली पीठ ने एआर रहमान के खिलाफ नोटिस जारी किया है। इनकम टैक्स विभाग के सीनियर स्टैंडिंग काउंसेल टी आर सेनथिल कुमार के मुताबिक रहमान को साल 2011-12 में अनुबंध के अनुसार ट्यून बनाने के 3.47 करोड़ रुपए मिले थे। ये करार उन्होंने यूके बेस्ड कंपनी लिब्रा मोबाइल्स द्वारा किया गया था। करार के मुताबिक रहमान को कंपनी के लिए नई धुने बनानी थी। कंपनी के साथ रहमान का ये करार 3 साल का था।

कंगना रनौत को करीब 2 करोड़ का नुकसान, बीएमसी के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगी एक्ट्रेस

डिपार्टमेंट की मानें तो एआर रहमान ने कंपनी के साथ जो करार किया था उसमें रहमान ने साफ तौर पर ये बात कही थी कि इस काम के लिए उन्हें जो रुपए मिलेंगे। उसे उन्हें निजी तौर पर न देकर उनकी फाउंडेशन ए आर रहमान फाउंडेशन को दिया जाए, जिसका संचालन खुद म्यूजिक डायरेक्टर करते हैं। अब इस पर ए आर रहमान की तो कोई प्रतिक्रिया फिलहाल नहीं आई है मगर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने तो उनपर शिकंजा कस ही दिया है।

Related Post

Chhavi Mittal

बैकलेस ड्रेस में छवि मित्तल ने Breast कैंसर सर्जरी का दिखाया निशान

Posted by - June 14, 2022 0
मुंबई: प्रसिद्ध टेलीविजन अभिनेत्री और YouTube सामग्री निर्माता छवि मित्तल (Chhavi Mittal) ने अप्रैल के महीने में स्तन कैंसर (Breast…