इस ब्लीच से बढ़ जाएगी चेहरे की खूबसूरती

87 0

दौड़ भाग भरी ज़िंदगी में चेहरे पर ध्यान नहीं दे पते हैं। लेकिन आज हम आप को बताने जा रहें हैं की चेहरे की खूबसूरती (Beauty) में चार चांद कैसे लगाए। ये तो आप सब जानते है की चेहरे की खूबसूरती के लिए यह बहुत जरूरी है कि चेहरे पर दाग धब्‍बे ना हों और स्किन फ्लोलस रहे।

इसके लिए लोग तमाम तरह के कॉस्‍मेटिक प्रोडक्‍ट्स में सबसे ज्‍यादा असरदार कोई प्रोडक्‍ट है तो वो है फेशियल ब्‍लीच (Bleach) . जी हां, यह ब्‍लीच (Bleach) स्किन के टोन को तो कम करता ही है यह चेहरे को फ्लोलेस खूबसूरती भी देता है। लेकिन कैमिकल्‍स से भरपूर होने की वजह से ये चेहरे की स्किन को डैमेज भी आसानी से कर सकता है।

ऐसे में हमारे पास नेचुरल तरीके से ब्‍लीच (Bleach) बनाने के कई विकल्‍प मौजूद हैं लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इनका प्रयोग नहीं कर पाते। यहां आपको हम बताते हैं कि आखिर घर पर होममेड ब्‍लीच (Homemade Bleach)किस तरह बनाया जा सकता है और इनकी मदद से स्किन को फ्लोलस और बेदाग कैसे रख सकते हैं। आइए जानें-

1.पपीता

पपीते का बना ब्लीच चेहरे के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। 5 चम्‍मच पके पपीते के गुदे को निकाल लें और इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।

2.संतरे का छिलका

संतरे के छिलके में भरपूर मात्रा में साइट्रिक एसिड पाया जाता है जो नेचुरल ब्लीच के रूप में काम करता है। आप ब्‍लीच बनाने के‍ लिए संतरे के छिलकों को धूप में एक सप्‍ताह तक सुखाकर रखें और इसका पाउडर बना लें। अब जब भी इसे प्रयोग करना हो तो एक चम्‍मच पाउडर में थोड़ा सा दूध, शहद और संतरे का रस मिलाकर पेस्‍ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद इसे धो लें। आपको अंतर दिखेगा।

3.टमाटर पल्‍प

आप एक टमाटर का गूदा निकाल लें और एक चम्मच नींबू के रस और गुलाब जल के साथ मिलाकर पेस्‍ट बना लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने तक का वेट करें। सूखने के बाद चेहरा अच्‍छी तरह से धो लें।

4.खीरे का प्रयोग

खीरे को भी आप ब्‍लीच के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। आप इसका ब्‍लीच बनाने के लिए एक चम्मच खीरे के रस और एक चम्मच नींबू के रस को मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाएं और सूखनें दें। 15 मिनट बाद धो दें।

5.आलू का रस

आलू के रस में भी नेचुरल ब्लीच के तत्‍व होते हैं। आप एक आलू को पीस लें और छन्‍नी में इसे छान लें. आलू के रस को चेहरे पर लगाकर सूखनें दें। 15 मिनट बाद धो लें। आपको अंतर दिखेगा।

6.दही

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो दही आपकी स्किन के लिए नेचुरल ब्लीच का काम बेहतर तरीके से करेगा. इसे आप एक छन्‍नी में छान लें और दही को अच्‍छी तरह से चेहरे पर अप्‍लाई करें। आप इसमें एक चम्‍मच हल्‍दी भी डाल सकते हैं जो आपके चेहरे को और निखार देगा।

Related Post

Ram Nath Kovind

बाईपास सर्जरी के बाद राष्ट्रपति भवन लौटे रामनाथ कोविंद, बोले- मुझे घर वापस आने की खुशी है

Posted by - April 12, 2021 0
ऩई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) को 27 मार्च को एम्स ले जाया गया था। इससे पहले…
Nostradamus

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां, क्या साल 2021 में भी मंडराएगा खतरा?

Posted by - December 31, 2020 0
नई दिल्ली। फ्रांसीसी भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस (Nostradamus) की भविष्यवाणियों को लेकर यह दावा किया जाता रहा है कि उनकी ज्यादातर भविष्यवाणियां…

वैक्सिंग के बाद भी पैर नहीं दिखते खूबसूरत, तो ट्राई करें ये टिप्स

Posted by - March 20, 2024 0
आजकल लड़कियां शार्ट्स पहनना पसंद करती हैं। जिसके लिए वो वैक्सिंग (Waxing) और पॉलिशिंग वगैरह पार्लर जाकर कराना पसंद करती…