Amitabh Bachchan became the brand ambassador of Maha Kumbh

सीएम योगी ने अमिताभ बच्चन को बनाया महाकुंभ का ब्रांड एंबेसडर

473 0

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government) ने महाकुंभ-2025 (Maha Kumbh) के प्रचार-प्रसार और इसकी दिव्यता को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  को ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) नियुक्त किया है। इस ऐतिहासिक जिम्मेदारी को निभाते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) महाकुंभ की सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक महिमा का प्रचार करेंगे।

महाकुंभ की वैश्विक पहचान को मिलेगा नया आयाम

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने एक वीडियो संदेश में महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को शब्दों में व्यक्त किया। उन्होंने महाकुंभ को न केवल एक धार्मिक आयोजन बताया। बल्कि इसे भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान का प्रतीक भी कहा है। उनके बचपन के अनुभव, जिसमें उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान और पांटून पुल की प्रशंसा की। इस आयोजन की ऐतिहासिकता और व्यक्तिगत महत्व को ज्यादा भी खास बनाते हैं।

वर्ष 2019 में अस्वीकार, अब सहर्ष स्वीकार

2019 के कुंभ मेले के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) बनने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने किसी कारणवश उस समय इसे अस्वीकार कर दिया। इस बार महाकुंभ 2025 के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं। उनका एक वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने महाकुंभ की महिमा का वर्णन करते हुए इसे भक्ति, आस्था और मानवता का संगम” बताया है।

महाकुंभ मेला जिसे यूनेस्को ने मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दी है। यह हर 12 वर्षों में लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता के साथ-साथ मानवता के एक अद्वितीय समागम का प्रतीक है। अमिताभ बच्चन के जुड़ने से महाकुंभ की वैश्विक पहचान को और अधिक सशक्त किया जाएगा।

सीएम योगी  ने जताई खुशी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) बनाने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि उनकी लोकप्रियता और विश्वसनीयता से महाकुंभ को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयां मिलेंगी। महाकुंभ 2025 को एक ऐतिहासिक और यादगार आयोजन बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का जुड़ना निश्चित रूप से इस आयोजन को और अधिक भव्य बनाएगा।

Related Post

Dr AK Srivastava

बीमार लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने वाले डॉ एके श्रीवास्तव को लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने किया सम्मानित

Posted by - September 8, 2024 0
लखनऊ। राजाजीपुरम में कोठारी बंधु के पास मशहूर डाक्टर ए. के. श्रीवास्तव (Dr AK Srivastava) को लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के…
arvind kejriwal with farmers

Agriculture Law गतिरोध का 87वां दिन : यूपी के किसानों से मिले दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल

Posted by - February 21, 2021 0
नई दिल्ली।  दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को विधानसभा…
सुशांत को याद कर भावुक हुईं एकता

सुशांत को याद कर भावुक हुईं एकता, लिखा- ‘सुशी हमेशा तुमसे प्यार करती रहूंगी’

Posted by - July 15, 2020 0
मुंबई। जानी-मानी फिल्मकार एकता कपूर एक बार फिर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हो गयी। सुशांत…
AK Sharma

अटल जी देश में आधुनिकता, वैज्ञानिकता, सुशासन व आत्मगौरव के बटवृक्ष का बीजारोपण किया: एके शर्मा

Posted by - December 25, 2023 0
लखनऊ/शाहजहांपुर। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई ने देश में आधुनिकता, वैज्ञानिकता, सुशासन, आत्मगौरव के बट वृक्ष का जो बीजारोपण किया,…