अमित शाह

अमित शाह बोले-CAA से एक इंच पीछे नहीं हटेंगे, यह कानून अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं

825 0

जोधपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को साफ तौर कहा कि बीजेपी नागरिकता कानून के अपने फैसले कायम है। इससे एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यह कानून अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है।

सीएए के समर्थन के लिए अमित शाह ने एक टोल फ्री नंबर 88662-88662 का शुभारंभ किया

जोधपुर के कमला नेहरू नगर में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने ये बात कही। इस अवसर पर सीएए के समर्थन के लिए उन्होंने एक टोल फ्री नंबर 88662-88662 का शुभारंभ किया। इस पर मिसकॉल करके कोई भी व्यक्ति नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अपना समर्थन जता सकता है।

CAA के समर्थन में पांच जनवरी से देशव्यापी अभियान चलाएगी बीजेपी 

बीजेपी इस फैसले से एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी

अमित शाह ने कहा कि चाहे सारे विपक्षी दल नागरिकता कानून के खिलाफ एकजुट हो जाएं, लेकिन बीजेपी इस फैसले से एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह देश के युवाओं को गुमराह कर रही है कि मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी। कांग्रेस को देश हित के सभी मुद्दों को अपने वोट बैंक से जोड़ने की आदत हो चुकी है। कांग्रेस ने इस कानून को लेकर दुष्प्रचार किया है।

अमित शाह ने विरोध करने वालों से पूछा कि क्या वे महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना आज़ाद और राजेंद्र बाबू को मानेंगे या नहीं?

शाह ने कहा कि जब कांग्रेस ने इस कानून को लेकर दुष्प्रचार अभियान शुरू किया, तो उन्होंने भी जन जागरण अभियान चलाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के समर्थन में तीन करोड़ लोगों से घर जाकर मुलाकात की जाएगी। पांच सौ सभाएं की जाएंगी। शाह ने विरोध करने वालों से पूछा कि क्या वे महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना आज़ाद और राजेंद्र बाबू को मानेंगे या नहीं? अमित शाह ने कहा कि हमने अपने अल्पसंख्यक वर्ग को पूरी इज्जत से अपनाया और वो यहां फल फूल भी रहे हैं। कांग्रेस ने अपनी पार्टी के नेताओं का वचन पूरा नहीं किया लेकिन नरेंद्र मोदी प्रताड़ित लोगों को नागरिकता देंगे। उन्होंने कहा कि विरोध कर रही पार्टियां दलित लोगों का विरोध कर रही हैं।

गृहमंत्री ने आगे कहा कि धर्म के आधार पर देश का बंटवारा नहीं होना चाहिए लेकिन ऐसा कांग्रेस पार्टी ने किया

गृहमंत्री ने आगे कहा कि धर्म के आधार पर देश का बंटवारा नहीं होना चाहिए लेकिन ऐसा कांग्रेस पार्टी ने किया। पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश में जो अल्पसंख्यक थे वो कम हो गए, वे कहां गए। बहन बेटियों की इज्जत लूटी गई। जबरन निकाह करवाए गए। ये 70 साल तक चला लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली। जो शरणार्थी यहां आए उनका भारत पर उतना ही अधिकार हैं, जितना कि मेरा। यहां बड़ी संख्या में शरणार्थी आए हैं, हम उनका दिल से स्वागत करते हैं। इस देश में मोदी जी ने सभी को सम्मान देने का काम किया।

वहीं राहुल गांधी को चुनौती देते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को पढ़ा है। तो कहीं भी आकर इसपर बहस कर लें। उन्होंने विपक्षी पार्टियों को चुनौती देते हुए कहा कि वह साबित करे कि कैसे इस कानून से किसी व्यक्ति की नागरिकता जाएगी। अमित शाह ने कहा कि वह शरणार्थियों के मानवाधिकार की रक्षा करेंगे।

Related Post

शादी में यूं झूमकर नाची बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी, Video वायरल

Posted by - December 7, 2019 0
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो…
cm yogi

सपाइयों की संवेदना केवल दंगाई और माफियाओं को बचाने के लिए: सीएम योगी

Posted by - January 28, 2022 0
हस्तिनापुर/मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार और समाजवादी पार्टी सरकार की तुलना करते हुए…
CM Vishnudev Sai

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता: साय

Posted by - July 12, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में…
CM Dhami

राज्य में घृणित मानसिकताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही: मुख्यमंत्री

Posted by - July 29, 2025 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने मंगलवार को खटीमा में अखिल भारतीय शिक्षा समागम के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में…