Ali Asgar will be seen in Salman's film 'Radhey'

दादी के किरदार में दिखने वाले अली असगर, सलमान की फिल्म ‘राधे में आएंगे नज़र

1277 0

टीवी और फिल्मों के मशहूर अभिनेता अली असगर (Ali Asgar) अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई’ में नजर आने वाले हैं। वह अपने आप को बहुत खुश नसीब समझते हैं कि उन्हें सलमान की इस फिल्म में काम करने का मौका मिला।

राम गोपाल कर रहे खुद की बायोपिक बनाने की तैयारी, कोर्ट ने फिल्म मर्डर पर लगाई रोक

अली ने बताया मेरा एक छोटा सा किरदार है सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ में। मेरा काम खत्म हो चुका है लेकिन फिल्म की शूटिंग में शायद सिर्फ एक गाना शूट होने के लिए बचा है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे सलमान के साथ पर्दा साझा करने का मौका मिला है।’

टीवी के एक धारावाहिक ‘अकबर का बल बीरबल’ के साथ अली (Ali Asgar) काम पर लौट चुके हैं। मौजूदा स्थिति के बारे में बात करते हुए वह कहते हैं, ‘देश में लॉकडाउन तो खत्म हो गया है लेकिन मानसिक तौर पर अभी लॉकडाउन जारी है। कई ऐसी चीज हैं जिनको करने पर लोगों को पाबंदी है। लेकिन फिर भी, काम तो करना ही है। भले ही कम लोगों के साथ काम कर रहे हैं। लेकिन, जितने भी कर रहे हैं। उन सब का घर तो चलना ही चाहिए। आगे फिर भगवान मालिक है।’

  जॉन पहली बार पर्दे पर दिखेंगे इस पंजाबी लुक में, जाने 1947 की अनोखी प्रेम कहानी

‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ में दादी और नानी के किरदार में अली (Ali Asgar) को टीवी पर खूब प्रसिद्धि मिली है। वह बताते हैं, ‘मेरा दादी और नानी का किरदार सौभाग्य से लोगों के दिलों में बस चुका है। मैं जहां भी जाता हूं, लोग उस किरदार के बारे में मुझसे जरूर बात करते हैं। दरअसल, किसी को पहले से तो अंदाजा होता नहीं है कि वह किस किरदार में या फिर उसका कौन सा शो कितना हिट होने वाला है? यह शो हिट हुआ और उस रूप में मैं लोगों के दिलों में बस गया। यही हमारे लिए एक ईनाम है।’

फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में अली (Ali Asgar) ने विभिन्न प्रकार के किरदार किए हैं। अपने किरदारों के चयन के बारे में वह कहते हैं, ‘किसी भी कलाकार का पर्दे पर समय बिताने से क्या फायदा जब उसके किरदार में दम ही नहीं है।

अली ने अपने किरदार में ज्यादातर हास्य किरदार ही निभाए है। अपनी कॉमेडी की शुरुआत के बारे में अली बताते हैं, ‘मैं महमूद साहब का मुरीद हूं। अपने स्कूल और कॉलेज के समय में मैं उनकी बहुत फिल्में देखा करता था।

JEE Main परीक्षा 1 सितंबर से शुरू, छात्रो को कोविड-19 के इन नियमों को मानना होगा जरूरी

आज भी अगर मैं घर पर हूं तो अपने डीवीडी प्लेयर में उनकी फिल्में ही चलाता हूं। मेरे अंदर अगर कॉमेडी आई है तो मैं उसका श्रेय सिर्फ महमूद साहब को ही देना चाहूंगा। और वैसे भी, अभिनय तो हर रोज सीखे जाने वाली चीज है। इसमें कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है।’

Related Post

बर्थडे स्पेशल: टीवी रियलिटी शो से करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान बने जाने-माने अभिनेता

Posted by - September 14, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। 14 सितंबर 1984 में जन्मे बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना का आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं खुराना…