AK Sharma

एके शर्मा ने नगर विकास विभाग के वार्षिक कैलेंडर और मासिक पत्रिका ‘स्वच्छता टाइम्स’ का किया अनावरण

135 0

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने नगर विकास विभाग के वार्षिक कैलेंडर और मासिक पत्रिका ‘स्वच्छता टाइम्स’ (Swachhta Times) का अनावरण किया। मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि नगर विकास विभाग के वार्षिक कैलेंडर में विभाग द्वारा महाकुम्भ में किये गए कार्यों और दी गयी सुविधाओं का संक्षिप्त परिचय के साथ विभाग की विभिन्न विकास परक योजनाओं में हो रहे कार्यों को प्रदर्शित गया है।

वहीं मासिक पत्रिका ‘स्वच्छता टाइम्स’ का जनवरी माह का अंक महाकुम्भ 2025 पर आधारित है। उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छता टाइम्स’ पत्रिका की शुरुआत इस आशय से की गयी थी, कि स्वच्छता के क्षेत्र में हो रहे कार्यों को प्रदर्शित किया जा सके और इस महती कार्य में सहयोग दे रहे कर्मियों व संस्थाओं की प्रशंसा की जा सके।

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने मासिक पत्रिका ‘स्वच्छता टाइम्स’ के संकलन, संचालन और प्रकाशन में योगदान दे रहे सभी कार्मिकों को शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने कहा, स्वच्छता टाइम्स का जनवरी माह का अंक महाकुम्भ पर आधारित है, जो कि बहुत ही प्रेरणादाई है। महाकुंभ को स्वच्छ, सुन्दर और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए किये जा रहे कार्यों से सम्बंधित जानकारी इस अंक में प्रदर्शित की गयी है।

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि महाकुम्भ में करोड़ों लोगों का आगमन देश ही नहीं, विश्व भर से हो रहा है। सभी ने महाकुम्भ मेला क्षेत्र में स्वच्छता के साथ ही पूरे प्रयागराज की सुन्दरता की प्रशंसा की है। पत्रिका में संतों और श्रद्धालुओं की प्रविष्टियां भी अंकित की गयी हैं, जिसमें उन्होंने स्वच्छ, सुन्दर और प्लास्टिक मुक्त आयोजन की प्रशंसा करते हुए महाकुम्भ में वैश्विक आह्वान भी किया है।

उन्होंने (AK Sharma) वार्षिक कैलेंडर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह कैलेंडर नगर विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं मिशन की संक्षिप्त जानकारी का संग्रह है।

कैलेंडर में आकांक्षी नगर योजना, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी मिशन, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, नगरीय परिवहन योजना, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना आदि के अंतर्गत हो रहे कार्यों के संक्षिप्त विवरण एवं उद्देश्यों को दर्शाया गया है। उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों समेत प्रदेश एवं देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें भी दी हैं।

Related Post

CM Yogi

अयोध्या धाम से 08 शहरों के लिए शुरू हुई वायु सेवा, सीएम योगी ने किया वर्चुअली शुभारंभ

Posted by - February 1, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) से 08 शहरों दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, पटना,…
राहुल गांधी

राहुल गांधी बोले- ‘यस नहीं, नो बैंक’, मोदी के विचारों ने अर्थव्यवस्था को किया चौपट

Posted by - March 6, 2020 0
नई दिल्ली। वित्तीय संकट से जूझ रहे Yes Bank पर भारतीय रिजर्व बैंक ने पैसे निकालने की ऊपरी सीमा निर्धारित…
cm yogi

विकास की नई ऊंचाइयों को छूता दिखाई पड़ रहा है प्रतापगढ़: सीएम योगी

Posted by - June 12, 2023 0
प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने कहा कि नौ वर्ष में देश के अंदर हुए एक्सप्रेसवे, हाइवे और वाटरवे…