लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने आज कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के अवसर पर ‘कारगिल शहीद स्मृति वाटिका’ में शहीद परिवारों की गौरवशाली उपस्थिति में शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उन्होंने वीर शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं यहां उपस्थित सभी शहीद परिजनों का बंदन एवं अभिनन्दन करता हूँ।
शहीदों का देश व समाज के प्रति त्याग एवं बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सैनिक बार्डर पर अपने घर परिवार को छोड़कर विपरीत परिस्थितियों में देश सेवा करते हैं।
24 घंटे बिजली के लिए उपभोक्ताओं को समय से जमा करना होगा बिल : एके शर्मा
एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि कारगिल युद्ध में भारत की विजय होना, भारतीय सेना के त्याग एवं पराक्रम को बयां करती है। उन्होंने कहा कि मैं उन सभी गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ, जो इस दिन बीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रस्तुत हुए हैं।
 
                         
                 
                                 
                     
                     
                     
                     
                    
