AK Sharma

एके शर्मा ने अनावश्यक रूप से रोड पर लगी होर्डिंग्स को हटाने के दिए निर्देश

102 0

लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने सोमवार को प्रयागराज सर्किट हाउस में महाकुम्भ-2025 की तैयारियों को अंतिम रूप देने तथा चल रहे निर्माण कार्यों की उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिये। विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने मेला क्षेत्र में लगाये जाने वाले विद्युत पोलो के कार्यों के प्रगति के बारे में जानकारी ली, जिसपर सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शेष बचे विद्युत पोल, जिनको घाटों पर लगाया जाना है, उनको 05 जनवरी तक लगा दिया जायेगा। लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने पाण्टुन पुलों के निर्माण के बारे में जानकारी ली, जिसपर उन्हें बताया गया कि मेले में कुल 30 पाण्टुन पुल बनाये जाने है, जिनमें से 28 पुलों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, और उनपर आवागमन भी चालू हो गया है, शेष 02 पाण्टुन पुल के कार्य को 31 दिसम्बर तक पूर्ण करा लिया जायेगा। पीडब्लूडी विभाग द्वारा बताया गया कि कुम्भ के लिए 585 साइनेज बोर्ड लगाये जाने है, जिनका कार्य तेजी से चल रहा है।

उन्होंने (AK Sharma) निरीक्षण कर साइनेज बोर्ड की संख्या को और बढ़ाये जाने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मेला क्षेत्र में बनायी गयी पार्किंग स्थलों के बारे में उन्होंने जानकारी ली। जिसपर बताया गया कि पार्किंग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जहां भी कुछ कार्य शेष है, उसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जायेगा। सम्बंधित विभाग द्वारा बताया गया कि एयरपोर्ट रोड़ का कार्य पूर्ण हो चुका है, रेलिंग के कार्य को 3 से 4 दिन में पूर्ण कर लिया जायेगा। मंत्री (AK Sharma) ने फुटपाथ बनाये जाने के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि महाकुम्भ के आयोजन के दृष्टिगत सारे कार्य पूर्ण हो गये है, फिनिशिंग के कार्य को समय से पूर्ण करा लिया जायेगा।

नगर विकास की समीक्षा करते हुए मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि पीडीए, नगर निगम हर वार्ड के लिए एक टीम बनाकर रिव्यू कर ले और उन वार्डों में जो भी समस्यायें है उनका निराकरण सुनिश्चित करायें। उन्होंने मालवीय नगर में 02 ट्रांसफार्मर सतीचौरा एवं भारती भवन पर रखे हुए है, विद्युत विभाग के अधिकारी से बार-बार कहने के बाद भी कार्रवाई न होने पर मंत्री जी द्वारा संज्ञान लेते हुए उसको तत्काल हटाये जाने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए। संगम रिंग रोड़ से शिवकुटी कोटेश्वर महादेव मंदिर को पीडीए की सड़क से मिलाये जाने के निर्देश दिए है। मंत्री (AK Sharma) द्वारा रोड पर पड़े हुए रेत/मलबा, पेड के चबूतरें जो रोड चौड़ीकरण के दौरान तोड़े गये है उसको ठीक कराने, सीवर का पानी चोक न होने पाये, उसका 1 सप्ताह में निराकरण कराये जाने, सड़क पर लगे ट्रांसफार्मर को हटाये जाने, खराब स्ट्रीट लाइटो को बदलने के निर्देश दिए। मंत्री जी नालों की साफ-सफाई के लिए सुपर साकर मशीन की संख्या को बढ़ाने के लिए कहा है।

मंत्री (AK Sharma) द्वारा कहा गया कि जो ठेकेदार कार्यों को पूर्ण रूप से गुणवत्ता के साथ पूरा नहीं करते है, उनका भुगतान किसी भी दशा में न किया जाये। मंत्री जी ने सभी कार्यालयों में साफ-सफाई, पेंटिंग का कार्य कराये जाने के लिए कहा है। मंत्री जी ने नगर निगम के अधिकारियों से अनावश्यक रूप से रोड पर लगी होर्डिंग्स को हटाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने थानों में वर्षों से रोड पर पड़ी जब्त गाड़ियों को किसी अन्य स्थान पर स्थानान्तरित करने के लिए कहा है।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज, अपर रेल प्रबंधक प्रयागराज, एडीजी भानु भाष्कर, पुलिस आयुक्त तरूण गाबा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला, पीडीए उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, विशेष कार्याधिकारी कुम्भ मेला आकांक्षा राणा, अपर नगर आयुक्त सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Post

Yogi government will connect women with solar energy

योगी सरकार एक लाख सूर्य सखियों से गांव-गांव तक पहुंचाएगी सौर ऊर्जा की रोशनी

Posted by - August 26, 2025 0
लखनऊ: योगी सरकार (Yogi Government) प्रदेश की बेटियों और महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार काम कर…
CM Yogi launched Integrated Monitoring System Portal for Atal Residential Schools

बीओसी बोर्ड से जुड़े श्रमिकों के बच्चों के लिए वरदान है अटल आवासीय विद्यालय- सीएम

Posted by - August 26, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंगलवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित “रोजगार महाकुंभ 2025” के…