AK Sharma

एके शर्मा ने वाराणसी के मैदागिन स्थित 33/11 विद्युत उपकेंद्र का किया औचक निरीक्षण

145 0

लखनऊ : ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) सोमवार को देर रात वाराणसी पहुंचकर वहां पर उन्होंने मैदागिन स्थित 33/11 विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लॉगबुक और लोड पैनल का निरीक्षण किया तथा विभिन्न फीडरों के माध्यम से की जा रही विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली। उन्होंने सख्त निर्देश दिए की गर्मी में किसी भी प्रकार से उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना न करना पड़े। आपूर्ति में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो, जो भी अनुरक्षण कार्य कराए जाए, वहां एक ही समय में पूरे कर लिए जाए, एक ही दिन बार-बार शटडाउन लेकर के आपूर्ति बाधित न की जाए। उन्होंने निर्बाध विद्युत आपूर्ति के सख्त निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान विद्युत कर्मियों ने बताया कि विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ होने से पिछले वर्षों की अपेक्षा अब विद्युत आपूर्ति बहुत बेहतर है। पिछले 11 दिनों में एक बार भी किसी भी फीडर पर शटडाउन लेने की परिस्थिति उत्पन्न नहीं हुई।

ऊर्जा मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था में अमूल-चूल परिवर्तन बाबा विश्वनाथ की कृपा से और माननीय प्रधानमंत्री जी के निरंतर प्रयास, प्रेरणा और मारदर्शन से संभव हो सका है।

नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने देर रात वाराणसी के तेलियाबाग तिराहा, अंधरा पुल के पास हो रहे नाला सफाई का औचक निरीक्षण किया तथा वाराणसी में चौकागढ़, रनिया महल के निकट आधुनिक मशीन से की जा रही सफाई कार्यों का भी निरीक्षण किया। साथ ही नादेशर धोबीघाट में हो रहे नाला सफाई का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नगर विकास के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वाराणसी नगर की साफ-सफाई एवं स्वच्छता में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। नाले-नालियों की साफ-सफाई में मैन और मशीन का प्रयोग कर समय पूर्ण कराया जाए। कहीं पर भी जलभराव की समस्या न होने पाए। बरसात में लोगों को कीचड़ और गंदगी का सामना न करना पड़े, दैनिक सफाई और डोर-टू-डोर कूड़ा उठान पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि वाराणसी पौराणिक व ऐतिहासिक नगर के साथ-साथ बाबा विश्वनाथ की नगरी के रूप में विश्व प्रसिद्ध है। पूरी दुनिया से पर्यटक एवं श्रद्धालु हर समय यहां आते रहते हैं, उनके लिए नगर की व्यवस्था वैश्विक स्तर की हो, इसके पूरे प्रयास किए जाएं।

उन्होंने (AK Sharma) नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वाराणसी नगर निगम द्वारा कराये जा रहे नाले, नालियों एवं सीवर सफाई का स्थलीय निरीक्षण किया। सर्वप्रथम मरीमाता मंदिर के पास हो रहे नाला सफाई का निरीक्षण किया। उसके बाद मंत्री जी के द्वारा अन्धरा पुल से चौकाघाट के बीच सभी स्थानों पर हो रहे नाला सफाई एवं सीवर सफाई का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि तेज गति से नाला, नाली एवं सीवर की सफाई मानक के अनुरूप कराया जाय, तथा समय से सिल्ट का उठान किया जाय। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 सुरेन्द्र कुमार चौधरी इत्यादि अधिकारीगण उपस्थित थे।

मंत्री जी (AK Sharma) के वाराणसी पहुंचने पर रास्ते में जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं शुभचिन्तकों ने स्वागत किया।

Related Post

CM Yogi

देश की एकता व अखंडता के लिए उनके योगदान भावी पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे: सीएम योगी

Posted by - December 15, 2022 0
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Patel) की 72वीं पुण्यतिथि पर…
CM Yogi

धर्मपाल सिंह के गांव पहुंचे मुख्यमंत्री, मां के निधन पर जताई शोक संवेदनाएं

Posted by - July 7, 2025 0
लखनऊ/बिजनौर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की माता भगवती देवी के निधन पर सोमवार को…