AK Sharma

प्रभारी मंत्री ने पेश किया योगी सरकार का आठ वर्षीय रिपोर्ट कार्ड, गिनाईं उपलब्धियां

29 0

जौनपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्षों की उपलब्धियों को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रदेश में निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न आयोगों के माध्यम से 8.5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है।

मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन किया गया है। सरकार के मिशन रोजगार के तहत अब तक 1,890 प्रवक्ताओं, 6,314 सहायक अध्यापकों और 219 प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की जा चुकी है।

किसानों और महिलाओं के लिए बड़ी योजनाएं

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 2.86 करोड़ से अधिक किसानों को 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई है।

महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 22.12 लाख बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है, जिससे बेटियों के उज्ज्वल भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।

सुधरी कानून व्यवस्था, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई

प्रभारी मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति लागू की गई है। हर जिले में एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया है, जिसके तहत अब तक 32,000 से अधिक मामलों में कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है।अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि अब तक 222 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए और 8,118 अपराधी घायल हुए हैं।

भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

मंत्री (AK Sharma) ने प्रदेश और देश में भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को भी रेखांकित किया और कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। गरीब बालिकाओं के विवाह के लिए सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, हर धर्म हर जाति हर वर्ग को लाभ सरकार पहुंचाने के लिए काम कर रही है, प्रयागराज में विकास कार्यों के अलावा नए तीर्थों का भी विकास किया गया है।

लाइन लॉस के बारे में उन्होने कहा कि 16- 17% का हमारा लाइन लॉस रह गया है ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग के बारे में पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में 8 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे 48 घंटे में ट्रांसफार्मर बदल दिया जाता है और अगर ऐसा नहीं है तो आप शिकायत करें उसे पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले जिले में एक वर्कशॉप हुआ करता हुआ करता था। जिसको बढ़ा कर दो वर्कशाॅप कर दिया गया है।

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर एमएलसी बृजेश सिंह, मडियाहूं विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, डॉक्टर अजय सिंह, पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह, जिलाधिकारी दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ, और सीडीओ सीलम साईं तेजा मौजूद रहे।प्रभारी मंत्री ने जनता से अपील की कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और प्रदेश को आगे बढ़ाने में योगदान दें।

Related Post

यूपी विधानसभा चुनाव 2022

मायावती बोलीं-नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेकर बीजेपी राष्ट्रीय समस्या पर दे ध्यान

Posted by - December 19, 2019 0
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। मायावती…

अंत में जो एक वैक्सीन बचे वो हमें लगा दें’- जन्मदिन के अवसर पर अखिलेश का भाजपा पर निशाना

Posted by - July 1, 2021 0
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का आज 48वा जन्मदिन है, इस बीच उन्होंने सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील…
उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की उद्धव ठाकरे ने ली शपथ, बने राज्य के 18वें सीएम

Posted by - November 28, 2019 0
मुंबई। महाराष्ट्र में ‘महा विकास अघाड़ी’ दल के नेता उद्धव ठाकरे ने प्रदेश के 18 वें मुख्यमंत्री पद की शपथ…