AK Sharma

प्रभारी मंत्री ने पेश किया योगी सरकार का आठ वर्षीय रिपोर्ट कार्ड, गिनाईं उपलब्धियां

106 0

जौनपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्षों की उपलब्धियों को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रदेश में निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न आयोगों के माध्यम से 8.5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है।

मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन किया गया है। सरकार के मिशन रोजगार के तहत अब तक 1,890 प्रवक्ताओं, 6,314 सहायक अध्यापकों और 219 प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की जा चुकी है।

किसानों और महिलाओं के लिए बड़ी योजनाएं

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 2.86 करोड़ से अधिक किसानों को 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई है।

महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 22.12 लाख बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है, जिससे बेटियों के उज्ज्वल भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।

सुधरी कानून व्यवस्था, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई

प्रभारी मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति लागू की गई है। हर जिले में एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया है, जिसके तहत अब तक 32,000 से अधिक मामलों में कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है।अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि अब तक 222 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए और 8,118 अपराधी घायल हुए हैं।

भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

मंत्री (AK Sharma) ने प्रदेश और देश में भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को भी रेखांकित किया और कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। गरीब बालिकाओं के विवाह के लिए सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, हर धर्म हर जाति हर वर्ग को लाभ सरकार पहुंचाने के लिए काम कर रही है, प्रयागराज में विकास कार्यों के अलावा नए तीर्थों का भी विकास किया गया है।

लाइन लॉस के बारे में उन्होने कहा कि 16- 17% का हमारा लाइन लॉस रह गया है ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग के बारे में पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में 8 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे 48 घंटे में ट्रांसफार्मर बदल दिया जाता है और अगर ऐसा नहीं है तो आप शिकायत करें उसे पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले जिले में एक वर्कशॉप हुआ करता हुआ करता था। जिसको बढ़ा कर दो वर्कशाॅप कर दिया गया है।

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर एमएलसी बृजेश सिंह, मडियाहूं विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, डॉक्टर अजय सिंह, पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह, जिलाधिकारी दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ, और सीडीओ सीलम साईं तेजा मौजूद रहे।प्रभारी मंत्री ने जनता से अपील की कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और प्रदेश को आगे बढ़ाने में योगदान दें।

Related Post

Yogi Cabinet

अब आउटसोर्सिंग होगी अधिक पारदर्शी, कर्मचारियों को मिलेगा पूरा मानदेय

Posted by - September 2, 2025 0
लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेश में आउटसोर्सिंग सेवाओं (Outsourcing Services) को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और जवाबदेह बनाने के…
CM Yogi did special worship of Gurujan on Guru Purnima

गुरु पूर्णिमा पर सीएम योगी ने की गोरक्षनाथ एवं नाथपंथ के गुरुजन की विशिष्ट पूजा

Posted by - July 3, 2023 0
गोरखपुर। गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के पावन पर्व पर सोमवार को गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शिवावतार…
CM Yogi

योगगुरु स्वामी रामदेव ने की सीएम योगी से शिष्टाचार भेंट

Posted by - August 27, 2024 0
गोरखपुर। पतंजलि योगपीठ के संस्थापक, विश्व विख्यात योगगुरु स्वामी रामदेव (Baba Ramdev) ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सोमवार रात…
AK Sharma

टापटेन निकायों में नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर का पहला स्थान होगा: एके शर्मा

Posted by - May 26, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma)  आज नगर पालिका परिषद, सिद्धार्थनगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष/सदस्यों…
Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने कहा-चुनाव तो सद्दाम और गद्दाफी भी जीतते थे लेकिन संस्थाओं की आजादी अहम

Posted by - March 17, 2021 0
नई दिल्ली । नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया है कि संसद हो, न्यायपालिका हो या मीडिया हो,…