AK Sharma

वन नेशन वन इलेक्शन का विधान देश को बनाएगा एक समृद्ध राष्ट्र: एके शर्मा

57 0

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी राष्ट्रहित में तथा देशवासियों के हित में पूरे देश में वन नेशन वन इलेक्शन का विधान लागू करना चाहते हैं, लेकिन विपक्षी इसे लागू होते नहीं देखना चाहते। उन्होंने कहा कि देश में वन नेशन वन इलेक्शन का विधान लागू होने से लोकसभा, सभी राज्यों की विधानसभाओं तथा स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ होंगे। देश में अलग-अलग चुनाव होने से बहुत सारा पैसा और संसाधन खर्च होता है, जो बचेगा। यही पूंजी देश की तरक्की में लगेगी और देश एक समृद्ध राष्ट्र बनेगा। लेकिन विरोधियों को देश की खुशहाली रास नहीं आ रही और राष्ट्र हित में लाई जा रही इस व्यवस्था का विरोध कर रहे है। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता मजबूत होगी। नक्सलवाद, आतंकवाद और क्षेत्रीयता की भावना खत्म होगी। डेढ़ से दो वर्षों में देश की जीडीपी में बढ़ोतरी होगी और 2047 तक हमारा देश एक समृद्ध विकसित राष्ट्र बन सकेगा। समय, धन व देश के संसाधनों को बचाने तथा राष्ट्र प्रथम की भावना को मजबूत करने के लिए ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ बहुत आवश्यक है।

मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) रविवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर जनपद पहुंचे और वहां पर गोरखपुर क्लब में वन नेशन वन इलेक्शन पर आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग़ कर कार्यक्रम को संबोधित किया। सर्वप्रथम उन्होंने भगवान गोरखनाथ और गोरक्षपीठ को नमन किया और विगत दिनों आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में निर्दोष व्यक्तियों की हत्या करने पर उनके सम्मान में दो मिनट का मौन धारण करवाकर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की कर्मभूमि पर आकर गौरांवित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि भारत में 1967 तक एक राष्ट्र एक चुनाव की व्यवस्था लागू थी। 1995 से लेकर 2025 तक देश में कहीं न कहीं पर प्रतिवर्ष चुनाव हो रहे थे। प्रदेश में ही 2022 में विधानसभा चुनाव हुए, 2023 में स्थानीय निकाय के चुनाव हुए है। अलग-अलग चुनाव हो होने से विकास कार्य बाधित होते है। सरकारी मशीनरी के लंबे समय तक चुनाव में लगे रहने से विकास कार्य समय से पूरे नहीं हो पाते और नीतिगत निर्णय भी प्रभावित होते है। इतना ही नहीं मतदाताओं की रुचि भी बार-बार के चुनाव होने से वर्तमान लोकतांत्रिक व्यवस्था में कम हो रही है।

उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ राष्ट्रीयता को मजबूत करना है। प्राचीन काल में हमारा देश बहुत ही समृद्ध और सशक्त राष्ट्र था। ब्रिटिश अर्थशास्त्री ने भी माना है कि प्राचीन काल में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की एक चौथाई थी, जिसे विदेशी आक्रांताओं, मुगलों और अंग्रेजी शासन के दौरान नष्ट कर दिया गया।मोदी जी के कुशल नेतृत्व में एक बार फिर से भारत देश अपने पुराने गौरव और समृद्धि को प्राप्त करने जा रहा है। देश की बहुत सी व्यवस्थाओं को एकीकृत करके नागरिकों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। जैसे कि वन नेशन वन पावर ग्रिड से बेहतर विद्युत आपूर्ति, वन नेशन वन राशन कार्ड से देश में कहीं पर भी राशन प्राप्त करने की सुविधा, जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाकर वन नेशन वन कांस्टीट्यूशन की व्यवस्था को लागू किया गया है। इसी प्रकार से सभी देशवासियों के सहयोग से वन नेशन वन इलेक्शन का विधान भी शीघ्र ही लागू होगा। कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति 02 सितंबर 2023 को गठित की गई थी। समिति ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देश में एक साथ चुनाव कराने से विकास प्रक्रिया को गति मिलेगी और आपसी सौहार्द व सामाजिक एकता को बढ़ावा मिलेगा। इससे हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा तथा बाबा साहेब की संवैधानिक व्यवस्था और सुदृढ़ होगी। इस व्यवस्था के लागू होने से पूरे देश में लोकसभा, सभी राज्यों की विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के चुनाव 2029 तक एक साथ हो सकेंगे।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का नाम पापीस्तान कर देना चाहिए जहां पर सिर्फ पापी रहते हो। पहलगाम में हुई आतंकी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह दुर्दांत घटना मोहम्मद गौरी और महमूद गजनवी द्वारा किए गए कृत्यों को भी पीछे छोड़ती है। आतंकवादियों ने लोगों से हिंदू हो कि नहीं पूछ कर हत्या की, किसी की जाति नहीं पूछी। इसलिए हम सबको सावधान एवं सतर्क रहना है, देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को चुनौती देने वालों के मंसूबों को सफल नहीं होने देना। डिवाइड एंड रूल की नीति ने हमेशा हमें कमजोर किया है और जब हम एकजुट हुए हैं मजबूत रहे हैं,’बाटेंगे तो भुगतेंगे’ का मंत्र हमेशा याद रखना। उन्होंने कहा कि यह वह देश है जिसकी देवता भी प्रशंसा करते हैं और शास्त्रों में कहा गया है कि गायन्ति देवा किल गीतकानी, धन्यस्तु ते भारतभूमि भागे,। उन्होंने कहा कि दुश्मन चाहे जितना भी प्रयास करें लेकिन सदियों रहा दौर हमारा, कुछ बात है ऐसी की मिटती नहीं हस्ती हमारी।

मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने गोरखपुर के मेहदावल बाईपास चौराहे पर स्थित भारत रत्न डॉ0 भीमराव आंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और बाबा साहेब का आशीर्वाद लिया। मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने सभी देशवासियों और प्रदेशवासियों से अपील की है कि वन नेशन वन इलेक्शन के विधान को देश में जल्द से जल्द लागू कराने के लिए आगे आए और भाजपा को अपना समर्थन देकर मोदी जी और योगी जी के हाथों को और मजबूत करें।

मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) के रविवार को गोरखपुर आगमन पर रास्ते में अयोध्या, बस्ती, संतकबीरनगर, बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और गोरखपुर के क्षेत्रीय विधायक, निकायों के अध्यक्ष, सभासदगण, बीजेपी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों और शुभचिंतकों ने तहेदिल से स्वागत किया, अपार सम्मान दिया और स्नेहिल मुलाकात की। मंत्री जी ने सभी को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में प्रो. आरसी श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा व सदस्य विधान परिषद, डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, महापौर, नगर निगम गोरखपुर, महानगर के अध्यक्ष श्री देवेश श्रीवास्तव तथा सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक, प्रबुद्ध वर्ग, मातृ शक्ति, पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, उपस्थित रहे।

Related Post

PM Vishwakarma scheme

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों के सत्यापन में तेजी ला रही योगी सरकार

Posted by - December 12, 2023 0
लखनऊ। देश के कारीगरों और हस्तशिल्प श्रमिकों के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma…
CM Yogi participated in the mass marriage ceremony

दहेज प्रथा पर प्रहार व सामाजिक समता का प्रतीक है सामूहिक विवाह कार्यक्रम : मुख्यमंत्री

Posted by - December 1, 2024 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग की तरफ से होने वाला…