AK Sharma

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राम मंदिर भी, राम राज्य भी: एके शर्मा

354 0

अयोध्या। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) आज पीएनबी बैंक (PNB) द्वारा शुरू की जा रही बैंकिंग ऑन व्हील वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही दिव्यांग श्रद्धालुओं को दर्शन कराने हेतु पीएनबी द्वारा नगर विकास विभाग को दी गयी व्हील चेयर का पूजन कर राम के चरणों में समर्पित किया। मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने इस दौरान आईटीसी द्वारा नगर विकास विभाग को दिए गए प्लास्टिक कलेक्शन बॉक्स का भी फीता काटकर स्वच्छ अयोध्या-सुन्दर अयोध्या की परिकल्पना को साकार करने हेतु नगर निगम को अयोध्याधाम में लगाने के लिए सौंप दिया।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने पीएनबी (PNB) द्वारा शुरू की गयी बैंकिंग ऑन व्हीलस सुविधा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते हुए कहा कि पहले ख़ाता धरकों को बैंक के चककर लगाने पड़ते थे, मगर आज पीएनबी ने इस सुविधा को शुरू कर बैंक को खाता धारकों के पास पहुंचा दिया है। साथ ही बैंक के द्वारा टॉयलेटस और पानी पिलाने की भी सुविधा प्रदान की जा रही है, जो कि बहुत ही पुनीत कार्य है। मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने बैंक को अपनी 15 शाखाओं में साफ-सफाई और स्वच्छता के सन्देश लिखने के लिए बधाई भी दी।

मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि जहां राम हैं, वहीं सुख है, वहीं सम्पदा है। आज पीएनबी ने अयोध्याधाम में राम जी के दर्शन को आने वाले दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए व्हील चेयर भी नगर विकास को सौपी हैं, जिन्हे हम आज नगर निगम को देकर हम दिव्यांगजनों को दर्शन लाभ दिलाने में सक्षम होंगे।

मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या की चमक और भी बढ़ जाएगी इसकी चमक पूरे देश ही नहीं विदेशों तक देखी जाएगी। उन्होंने कहा कि रामायण और रामचरितमानस में एक प्रसंग है ‘भायँ कुभायँ अनख आलसहूँ। नाम जपत मंगल दिसि दसहूँ॥’ जिसका अर्थ है प्रेम से, बैर से, क्रोध से या आलस्य से, किसी तरह से भी भगवान राम का नाम जपने से दसों दिशाओं में कल्याण होता है। भगवान राम के राम राज्य से तुलना करते हुए अयोध्या से पूरे प्रदेश और देशवासियों के अंतरकर्ण में राम राज्य की स्थापना हो रही है।

अयोध्या धाम में मंदिर होंगे स्वच्छ, ईश के चरणों में चढ़े फूलों से बनाई जाएगी धूप

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राम राज्य का प्रसार हो रहा है साथ ही उसकी व्यापकता भी बढ़ रही है। कोरोना काल में जब सभी व्यापार बंद पद गए थे और सबसे ज्यादा परेशानी छोटे व्यापारियों को परेशानी हो रही थी। उस समय प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना को शुरू करके रहरी-पटरी वाले छोटे व्यापारियों को 10 हजार, 20 हज़ार और 50 हज़ार का ऋण देकर उन्हें मुख्य धारा में लाने का बहुमूल्य प्रयास किया था। इस कार्य में पंजाब नेशनल बैंक ने भी सहयोग करते हुए लगभग 500 करोड़ का ऋण दिया था। यही असली राम राज्य है, जो कि अभी आपने देखा ही होगा कि मा प्रधानमंत्री द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाल कर सभी जनपदों में लाभर्थियों को सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। यही सब कार्य हमारे देश में राम राज्य स्थापित करेगा। वहीं हमारा देश 2047 तक विकसित भारत बनेगा और हम सब इस बात के साक्षी बनेंगे कि भारत एक दुनिया का सबसे विकसित देश बन चुका है।

इस मौके पर मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने आईटीसी द्वारा नगर विकास विभाग को दिए गए 200 प्लास्टिक कलेक्शन बॉक्स का भी फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि अवधपुरी की सेवा में आई टी सी के मिशन ‘सुनहरा कल’ के अंतर्गत दिए गए प्लास्टिक कलेक्शन बैंक अयोध्या धाम को समर्पित हैं। उन्होंने प्लास्टिक कलेक्शन बॉक्स को नगर निगम को सौंपते हुए उन्हें अयोध्या धाम में स्थापित करने को कहा। उन्होंने बताया कि यह कलेक्शन बॉक्स भी प्लास्टिक के वेस्ट मटेरियल से निर्मित है और प्रत्येक बॉक्स में 26 किलो के लगभग प्लास्टिक एकत्रित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ मंदिर परिसर के आस पास की सभी दुकानों को नीले एवं हरे डस्टबिन भी आईटीसी के सहयोग उपलब्ध कराए जायेंगे। जिससे हम अयोध्या को प्लास्टिक मुक्त बनाने के संकल्प को साकार करने में सहायक होंगे।

इस अवसर पर बैंक के अंचल प्रबंधक मृत्युंजय, उप अंचल प्रबंधक अनुपम शर्मा (AK Sharma) , मंडल प्रमुख नीरज गुप्ता, आईटीसी के वरिष्ठ अधिकारी, मुख्य अभियंता राजवीर सिंह, अवर अभियंता जलकल अनूप सिंह समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Post

सीएम बघेल का तंज, एयर इंडिया और सिंधिया दोनो बिकाऊ, इसलिए इन्हें मिली बिक्री की जिम्मेदारी

Posted by - July 14, 2021 0
केंद्र सरकार द्वारा मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जारी चर्चा अभी भी जारी है, कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य…
PM Modi

जबतक मोदी जिंदा है दलित,पिछड़ों के आरक्षण में सेंध लगाना नामुमकिन: मोदी

Posted by - May 25, 2024 0
गाजीपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को एक चुनावी जनसभा में इंडी गठबंधन…
PM Modi performed the Kumbh Abhishek of the Kumbh Kalash

प्रधानमंत्री मोदी ने संगम नोज में कुम्भ कलश का किया कुम्भाभिषेक

Posted by - December 13, 2024 0
महाकुम्भ नगर। प्रयागराज महाकुम्भ के आयोजन से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को त्रिवेणी संगम में पूजा…
anti love jhihad

UP विधानसभा में आज पेश होगा धर्मांतरण विरोधी विधेयक

Posted by - February 24, 2021 0
लखनऊ। योगी सरकार उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को धर्मांतरण विरोधी विधेयक पास कराएगी। विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे…