AK Sharma

घर-घर बिजली पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता: एके शर्मा

221 0

तमकुहीरोड। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री (AK Sharma) ने बुधवार को श्रीकृष्ण गौशाला में 21 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत वाली कुल 67 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं से सेवरही व तमकुहीराज नगर पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि सरकार सभी वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है। नगर निकायों में मूलभूत जरूरतों को पूरा करना व घर-घर बिजली पहुंचाना प्राथमिकता है।

नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि प्रदेश के लोगों के लिए सरकार कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला कर हर वर्ग को लाभ देने में जुटी है। गरीब परिवारों को सुरक्षा के साथ सुविधाएं मुहैया करना शासन की प्राथमिकता है।

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश विकास की नई पहचान स्थापित करते हुए कृतिमान बना रहा है। नगर विकास उर्जा मंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का सपना है कि प्रदेश व देश को विकसीत करने में विकास कार्य मैं किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि जहां पहले कुडे़ के ढेर ब गंदगी का अम्बार हुआ करता था आज वह रमणिक स्थल और अमृत सरोवर बन रहे है।

AK Sharma

उन्होंने (AK Sharma) तमकुहीराज के विधायक डॉ असीम कुमार की प्रशंसा करते हुआ कहा कि यह जब भी मिलते क्षेत्र की समस्या से अवगत कराने के साथ ही विकास कार्यों को लेकर जनता से किये गए वादे को पूरा करने हेतु सतत प्रयास करते रहे है। इसके साथ ही जनता के मूलभूत समस्याओं को लेकर पत्रक सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। आवश्यकता है उसे धरातल पर सही तरीके से उतारने की।

किसानों की तरक्की को समर्पित था स्व. बाबू गेंदा सिंह का सम्पूर्ण जीवन: एके शर्मा

नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने गोशाला में गायों की पूजा कर उन्हें गुड़ व चना खिलाया। उसके बाद उन्होंने सेवरही नगर पंचायत में 8,66,61000 रुपये की लागत की 26 परियोजनाओं और तमकुहीराज नगर पंचायत में 7,05,50000 रुपये की लागत की 22 परियोजना और सेवरही के 1,31, 81000 रुपये की लागत से बनने वाली सात और तमकुहीराज में 4,26,93000 रुपये की लागत से बनने वाली 12 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

AK Sharma

इस कार्यक्रम को देवरिया सांसद डॉ. रमापतिराम त्रिपाठी, तमकुहीराज के विधायक डॉ. असीम कुमार, हाटा के विधायक मोहन वर्मा, पडरौना के विधायक मनीष जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र, चेयरमैन सोनिया जायसवाल, प्रतिनिधि त्रिभुवन जायसवाल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू राय आदि ने संबोधित किया।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पूर्व सभासद बैजनाथ वर्मा, पप्पू जायसवाल, सुमित रौनियार, प्रमोद मद्धेशिया, अजय गुप्ता, ब्यास निषाद, सुभाष यादव, आशीष वर्मा, सुधीर तिवारी, नगीना प्रसाद, लव जायसवाल, अशोक वर्मा, आलोक जायसवाल, सुजीत कुमार, दिनेश वर्मा, दीपक जायसवाल, फारूक अली ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया।

कार्यक्रम में सेवरही के ईओ रवि पटेल, ईओ अमित सिंह, व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय देवड़ा, तमजुहीराज के चेयरमैन जेपी गुप्ता, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत राय, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता रामसेवक राम, एसडीओ रामशब्द मौजूद रहे।

Related Post

AK Sharma

मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन तथा मऊ को 11 रेलवे अण्डर ब्रिज की मिली सौगात

Posted by - February 26, 2024 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi)…
CM Yogi

सीएम योगी ने काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, बाबा का लिया आशीर्वाद

Posted by - October 27, 2024 0
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने रविवार को एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान काशी के कोतवाल बाबा काल…
AK Sharma

नोडल अधिकारी मीटर रीडर के साथ क्षेत्र में करेंगे भ्रमण: एके शर्मा

Posted by - September 20, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री (CM Yogi) की मंशानुरूप प्रदेश का विद्युत विभाग लगातार उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिये…
CM Yogi

लोकतांत्रिक मूल्यों से झुकाया जा सकता है बड़ी से बड़ी ताकत को : सीएम योगी

Posted by - October 2, 2023 0
गोरखपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi Jayanti) व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri Jayanti) की…