AK Sharma

उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ना हमारी प्राथमिकता: ए.के. शर्मा

1 0

लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने रविवार को नई बाजार (मऊ) तथा लाटघाट (आजमगढ़) में आयोजित विद्युत बिल राहत योजना शिविरों का निरीक्षण किया। दोनों स्थानों पर उपभोक्ताओं की उपस्थिति और उनकी रुचि को देखते हुए मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को तेजी से कार्य करने और अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इस महत्वपूर्ण योजना से जोड़ने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी उपभोक्ता आर्थिक कठिनाइयों के कारण बिजली कनेक्शन से वंचित न रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर बकायेदार उपभोक्ता तक व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर योजना की विस्तृत जानकारी पहुंचाई जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को राहत मिल सके।

अपने संबोधन में उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं, क्योंकि यह योजना उपभोक्ताओं को भारी आर्थिक राहत प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि विभाग की मंशा है कि उपभोक्ता बिना किसी दबाव और चिंता के अपना बकाया बिल निपटाकर नियमित उपभोक्ता बन सकें। नई बाजार शिविर में 25 तथा लाटघाट शिविर में 40 उपभोक्ताओं ने मौके पर ही लाभ प्राप्त किया। लाभान्वित उपभोक्ताओं ने कहा कि इस योजना के कारण उन्हें बड़ी राहत मिली है और विभाग के प्रति उनका विश्वास भी मजबूत हुआ है।

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने दोनों शिविरों के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भविष्य में और भी अधिक विद्युत बकायेदारों को इस योजना से जोड़ा जाए। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Related Post

Textile

यूपी को ग्लोबल टेक्सटाइल हब बनाने में मददगार होगा पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क

Posted by - March 18, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वस्त्र उद्योग की बेहद सम्पन्न परंपरा रही है। इसी परंपरा के आधार पर अपने पहले कार्यकाल…
CM Yogi

सीएम योगी का आर्थिक मैनेजमेंट, छोटे कारोबारियों ने भर दी सरकार की तिजोरी

Posted by - August 8, 2022 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के आर्थिक मैनेजमेंट का असर है कि छोटे कारोबारियों ने सरकार की तिजोरी भर दी…
UPPSC

अभ्यर्थियों का हित सर्वोपरि, इसी भाव से हो रहा परीक्षा प्रणाली सुधार: आयोग

Posted by - November 12, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) सभी प्रतियोगी छात्रों को एक पारदर्शी और शुचितापूर्ण चयन प्रक्रिया की व्यवस्था उपलब्ध…