AK Sharma

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने स्वास्थ्य शिविर का किया उद्घाटन

243 0

मऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काझा खुर्द में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन कर शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने अपनी जाँच भी करवाई और चिकित्सकों को माला पहनाकर सम्मानित भी किया।

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) स्वास्थ्य शिविर में आये मरीजों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना और स्वच्छता को अपनाते हुए स्वस्थ रहने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया।

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma)ने कहा कि यह अस्पताल लगभग 20 साल पहले बना था, तब से यह अनुपयोगी था। इतना ही नहीं, बल्डिंग जर्ज़र हो चुकी थी, दरवाजे-खिड़की व पंखे-लाइट सब गायब हो चुके थे। तीन वर्ष पूर्व जब वो राजनीति में आये तब उन्होंने इसको फिर से क्रियाशील व नवीनीकरण कराने के लिए कई जागह से व सीएसआर से प्रबंध कर इसका सुधार कराया। साथ ही करोड़ों रूपये की कुछ मशीने व एम्बुलेंस की भी व्यवस्था कराई गयी थी। उसके पश्चात् डॉ. संजय सिंह से इस अस्पताल को गोद लेने के लिए और कहा कि आज यह काझाखुर्द के साथ ही आसपास कर क्षेत्र की जनता को समर्पित है।

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि डॉ. संजय इस अस्पताल में माह में दो बार स्वास्थ्य शिविर लगाकर अस्थमा, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, खून की जांच के साथ ही अन्य बिमारियों की जाँच करते हैं। इस अस्पताल में न्यूरो सर्जन, कार्डियलॉजिस्ट, जनरल फिजिशियन के साथ अन्य बिमारियों से सम्बंधित चिकित्सक निरंतर सेवाएं देते रहते हैं। साथ ही यहां आकस्मिक सेवाओं की भी सुविधा उपलब्ध है।

नगरीय निकायों में नागरिकों के जीवन स्तर एवं सुख-सुविधाओं को बढ़ाना उद्देश्य: एके शर्मा

वहीं दुर्बल आय वर्ग कर लोगों के लिए निःशुल्क उपचार की भी व्यवस्था है। स्वास्थ्य शिविर में सकड़ों की संख्या में मरीजों ने अपनी जांच कराकर दवा व चिकित्सकीय सलाह भी ली।

Related Post

Pushkar Singh Dhami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की शिष्टाचार भेंट

Posted by - June 23, 2022 0
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ…
RAHUL GANDHI IN ASSAM

राहुल का तंज: मोदी सरकार ने केवल बेरोजगारी-महंगाई और गरीबी बढ़ाने का काम किया है 

Posted by - March 20, 2021 0
गुवाहाटी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने देश में बढ़ती…