AK Sharma

देश विरोधी ताकते बढ़ा रही पाकिस्तान का मनोबल, पूरे विश्व में भीख मांगने वाला देश भारत को आंख दिख रहा: एके शर्मा

37 0

लखनऊ/गोण्डा: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) अपने एक दिवसीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग़ करने के लिए शनिवार को गोंडा जनपद पहुंचे। वहां पर उन्होंने 179.75 लाख रुपए की लागत से नगर पंचायत बेलसर के नवनिर्मित कार्यालय भवन तथा 179.75 लाख रुपए की लागत से नगर पंचायत तरबगंज के नवनिर्मित कार्यालय भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया और तरबगंज स्थित जनसहयोग केंद्र पर गोण्डा जिले की नगरीय निकायों के विकास कार्यों हेतु 50 करोड रुपए की लागत के 180 कार्यों का बटन दबाकर लोकार्पण एवं शिलान्यास किय तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी। इसमें नगर पालिका परिषद नवाबगंज में 02 करोड़ के 18 कार्य, नगर पालिका परिषद कर्नलगंज में 07 करोड़ के 16 कार्य, नगर पालिका परिषद गोण्डा में 50 लाख रुपए के 10 कार्य, नगर पंचायत धानेपुर में 13 करोड़ के 52 कार्य, नगर पंचायत तरबगंज में 09 करोड़ के 28 कार्य, नगर पंचायत बेलसर में 11 करोड़ के 32 कार्य, नगर पंचायत परसपुर में 03 करोड़ के 07 कार्य, नगर पंचायत मनकापुर में 02 करोड़ के 06 कार्य, नगर पंचायत कटरा में 01 करोड़ के 04 कार्य, नगर पंचायत खरगपुर में 02 करोड़ के 07 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने (AK Sharma) कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आजादी के 75 वर्षों में जो कार्य नहीं हुए थे वह सब कार्य कराए जा रहे है। प्रदेश की सभी 762 नगरीय निकायों में नागरिकों की सुविधाओं के दृष्टिगत करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है। भारत विकसित देश बने हम सभी इस कार्य में लगे हुए हैं और समाज के अंतिम पायदान पर रह रहे व्यक्ति को भी सभी आवश्यक सुविधाए सुलभ कराई जा रही है। पिछली सरकारों द्वारा जो खाई खोदी गई थी उसे पाटने का कार्य किया जा रहा, भव्य इमारत बनना अभी बाकी है, आने वाले समय में नए भारत के साथ नया उत्तर प्रदेश दिखेगा।

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि देश विरोधी ताकते पाकिस्तान का मनोबल बढ़ा रही है।पूरे विश्व में कटोरा लेकर घूमने वाला पाकिस्तान भारत जैसे विशाल देश को आंख दिखा रहा, जो पाकिस्तान की आबादी का तीन गुना 81 करोड लोगों को मुफ्त राशन खिला रहा। पाकिस्तान अपने आतंकवादियों को भेजकर बेगुनाहों की हत्या करवा रहा है। इन पापों के लिए उसे अब पाकिस्तान के बजाय पापीस्तान कहना उचित होगा। पाकिस्तान जैसे नर पिशाच देश से लड़ने के लिए हम सबको एक छूट रहना होगा।

उन्होंने (AK Sharma) बताया कि गोण्डा जिले के नगरीय निकायों में विगत 03 वर्षों में 100 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य कराए गए। वर्ष 2022-23 में 80 करोड़ रुपए, 2023-24 में 230 करोड रुपए तथा 2024-25 में 150 करोड रुपए के विकास कार्य कराए गए। इसी प्रकार तरबगंज नगर पंचायत में 2022-23 में 05 करोड रुपए, 23-24 में 13 करोड रुपए तथा 24-25 में 10.84 करोड रुपए के कार्य कराए गए। वहीं बेलसर नगर पंचायत में 2022-23 में 6.75 करोड़ रुपये, 23 -24 में 17.50 करोड़ रुपये तथा 24-25 में 23.81 करोड रुपए के कार्य कराए गए।

किसी भी फीडर में एक से अधिक बार शटडाउन न लिया जाए: एके शर्मा

इसी प्रकार गोण्डा जनपद में बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों में तरबगंज, मद्दों, घारीघाट, करनैलगंज, बड़गांव, नालपुर, सुभागपुर, मनकापुर तहसील, तथा मथुआ की क्षमता वृद्धि की गई। 33 कवि 11 केवी विद्युत लाइनों का निर्माण कराया गया। जर्जर लाइनों और पोल को बदलने का कार्य किया गया। जिले में 3146 मजरों का विद्युतीकरण करने की प्रक्रिया चल रही है। छपिया में नया विद्युत केंद्र बनाया गया। गोण्डा जिले में हजारों करोड रुपए के विद्युत् कार्य कराए गए, जिससे अब विद्युत आपूर्ति बेहतर हुई है। तरबगंज में भी करोड़ों रुपए के बिजली के कार्य कराए गए, इसमें बांस बल्ली के खंभों को हटाकर 06 हज़ार से ज्यादा नए बिजली के खंबे लगाए गए। यहां पर 12 सौ मजारों का विद्युतीकरण नहीं हुआ उसमें से अभी 8 सौ मजरों का विद्युतीकरण कराया जा रहा। 200 किलोमीटर जर्जर लाइनों को बदल गया। गुड़ासन में बिजली का नया सब स्टेशन बनाया जा रहा है। अनवरत विद्युत् आपूर्ति के लिए 11 केवी और 33 केवी की विद्युत लाइनों को सुदृढ़ किया गया, उनका विस्तार कराया गया।

मंत्री जी (AK Sharma) के गोण्डा जनपद पहुंचने पर रास्ते में बाराबंकी के गणेशपुर, रामनगर तिराहा पर नगर पंचायत रामनगर अध्यक्ष रामनरेश पाठक, गोण्डा के छितौनी में करनैलगंज विधायक अजय सिंह, करनैलगंज बस स्टेशन पर तथा परसपुर में भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों व आमजनों ने ढोल नगाड़े के साथ पुष्प वर्षा कर, माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर स्वागत किया और स्नेह व सम्मान दिया। उन्होंने सभी का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में विधायक प्रेम नारायण पांडेय, अजय सिंह, प्रभात वर्मा, रमापति शास्त्री, बावन सिंह, विनय द्विवेदी, अमर किशोर कश्यप जिलाध्यक्ष भाजपा गोण्डा, मती जागृति सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा, जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यगण, नगरीय निकायों के अध्यक्ष व सभासदगण, पार्टी पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता, स्थानीय प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी तथा सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति व हजारो की संख्या में नगरजन उपस्थित रहे।

Related Post

Maha Kumbh

महाकुंभ 2025: 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगे 220 हाईटेक डीप डाइवर, पानी पर होगा 700 नावों से पहरा

Posted by - November 11, 2024 0
प्रयागराज: सनातन धर्म के सबसे बड़े सामूहिक आयोजन महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh) में योगी सरकार हर आपात स्थिति से निपटने…
CM Yogi

महाकुम्भ की व्यवस्थाओं को लेकर संत गदगद, सीएम योगी को दिया श्रेय

Posted by - February 16, 2025 0
महाकुम्भ नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) रविवार को प्रयागराज स्थित महाकुम्भ नगर पहुंचे, यहां उन्होंने विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक…
Foreign Ministry spokesman Arindam Bagchi

सरकार ने विदेशी मिशन से की अपील, न करें Oxygen और कोविड जरूरतों की होर्डिंग

Posted by - May 2, 2021 0
नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने देश में स्थित विभिन्न दूतावासों,  उच्चायोंगों और राजनयिक मिशनों से कोविड की विकट स्थिति को…
CM Yogi

पशुओं को भी खूब भाता है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्नेहिल सानिध्य

Posted by - December 31, 2022 0
गोरखपुर। विकास, कानून व्यवस्था और जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रदेश को नजीर के रूप में प्रतिष्ठित करने वाले…