AK Sharma

एके शर्मा ने सफ़ाई मित्रों को किया सम्मानित, भेंट शाल व सफाई किट

62 0

लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी देश के सबसे बड़े स्वच्छाग्रही और आधुनिक भारत में स्वच्छता के प्रखर प्रणेता थे। स्वच्छता को स्वभाव और संस्कार में स्थापित करना और अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना ही उन्हें सच्ची स्वच्छांजलि होगी। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापू के स्वच्छता संकल्प को जन-जन तक पहुंचाया। मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस के तहत् नगरीय निकाय निदेशालय में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर अपने संबोधन में यह बात कही।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर नमन किया। उसके पश्चात् मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने 600 केएलडी क्षमता और 35 लाख रुपए लागत की मोबाइल एफएसटीपी वैन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने सारथी क्लब के छात्रों द्वारा स्वच्छता पर आधारित बनाये गए पोस्टर/पेंटिंग प्रदर्शिनी का फीता काटकर उदघाटन किया और प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्रों को प्रशस्ति पत्र व पुरुष्कार देकर सम्मानित भी किया। साथ ही स्वच्छता के कार्यों में पूरी लगन से जुटे सफाई मित्रों को भी शाल भेंटकर और सफाई किट देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा और प्रधानमंत्री का उद्बोधन भी सुना और उपस्थित छात्रों को स्वच्छता का सारथी बनने का आह्वान किया।

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के नगरों को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए नगर विकास विभाग द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा अभियान सभी 762 निकायों में चलाया गया। यह अभियान ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ थीम को लेकर सफाई करने के साथ ही आम जनमानस के स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता और उसके मूल्यों को स्थापित करना था। वहीं 26 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक 155 घंटे के ‘स्वच्छता का नॉन-स्टॉप महासफाई अभियान’ अंतर्गत प्रदेश के सभी शहरों को स्वच्छ और सुन्दर बनाया गया।

Image

उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम कोई एक दिन का कार्य नहीं बल्कि यह निरंतर चलने वाला संयोग है। जनभागीदारी से ही इस मुहिम को मुकाम तक ले जाया जा सकता है। जिस प्रकार से गंदगी करना रोज का कार्य है, उसी प्रकार से स्वच्छता सफाई करना भी रोज का कार्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहरों को पूर्णतया स्वच्छ बनाए बिना यह कार्य रुकना नहीं चाहिए।

स्वच्छता थीम आधारित पेंटिंग/पोस्टर प्रदर्शिनी में इन बच्चों का हुआ सम्मान

मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने लखनऊ के नवयुग कन्या महाविद्यालय राजेंद्र नगर की सेजल सिंह, अंशिमा आनंद, जोया खान, निष्ठा वास्तव और मुस्कान मिश्रा, अटल बिहारी बाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज की पूजा निषाद, अनुष्का राजपूत, सोनी यादव कार्तिकेय कक्कड़ और जीतन, अमीनबाद इंटर कॉलेज के आदर्श गुप्ता, आदित्य, राहुल पाल, मनीष मौर्य और यश गुप्ता को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया।

एके शर्मा ने थामी हाथों में झाड़ू, सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

वहीं गोसाईगंज की अलकशा बनो, अमेठी नीरज कश्यप और कविता, मोहनलालगंज के युवराज कौशल और रणवीर, मलिहाबाद की पंखुड़ी और हर्षित विश्वकर्मा, काकोरी की मोनी और प्रियांसी, बीकेटी की राधा मिश्रा, हर्ष रावत, निखिल प्रताप सिंह को भी प्रशस्ति पत्र और उपहार से सम्मानित किया।

Image

गांधी जयंती और स्वच्छ भारत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एमडी जल निगम राकेश कुमार पांडेय, अपर निदेशक मती ऋतु सुहास, अपर निदेशक डॉ. असलम अंसारी, उपनिदेशक डॉ सुनील यादव, सहायक निदेशक अमृत पी.के. वास्तव, मुख्य अभियंता कमलजीत सिंह, विभागीय कर्मचारी, स्वच्छ भारत मिशन नगरीय की टीम समेत बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी और सफाई मित्र मौजूद रहे।

Related Post

CM Yogi

सुनियोजित विकास के लिए गठित होगा शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण

Posted by - June 24, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के दीर्घकालिक सुनियोजित विकास के लिए शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण के गठन…
Neha Sharma

नेहा शर्मा ने लीगेसी वेस्ट के प्लांट का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Posted by - January 28, 2023 0
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में आज स्वछ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत क्रियांवन्ति कार्यों की समीक्षा बैठक लेने…
जौनपुर रैली

Lok sabha Election 2019 : जौनपुर में बीजेपी अध्यअक्ष और केशव मौर्य की चुनावी रैली आज

Posted by - April 29, 2019 0
जौनपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सोमवार यानी आज को मड़ियाहूं के टीडी कॉलेज के मैदान में चुनावी जनसभा…