AK Sharma

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर: एके शर्मा

4 0

लखनऊ: 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री  ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने पुलिस लाइन मऊ में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने जनपद मऊ सहित प्रदेश एवं देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

अपने संबोधन में मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने देश के महान महापुरुषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए उनके आदर्शों एवं बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पिछले 76 वर्षों में भारत ने विकास की लंबी यात्रा तय की है और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में वे कार्य भी पूरे किए जा रहे हैं, जो पूर्व में अधूरे रह गए थे, तथा राष्ट्रगान और राष्ट्रीय प्रतीकों के सम्मान को नई गरिमा मिली है।

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि आजादी के बाद भी वर्षों तक करोड़ों लोगों के पास आवास, भोजन और बुनियादी सुविधाओं का अभाव था, लेकिन वर्तमान सरकार ने करोड़ों लोगों को पक्का आवास, निःशुल्क खाद्यान्न और उज्ज्वला योजना के अंतर्गत रसोई गैस उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा कि आज विद्युत क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार हुआ है और प्रदेश में 22 से 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

उन्होंने (AK Sharma) यह भी कहा कि सरकार का संकल्प है कि आने वाले दस वर्षों में भारत विश्व की पहली या दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने। उत्तर प्रदेश आज ‘बीमारू राज्य’ की छवि से बाहर निकलकर विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो रहा है। नया भारत – नया उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए हम सभी संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने देश की विभाजनकारी शक्तियों से सतर्क रहने और एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया।

जनपद मऊ के विकास पर बोलते हुए मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि एक समय मऊ की पहचान माफिया के कारण धूमिल हो रही थी, लेकिन आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। वर्तमान में मऊ में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं लाई गई हैं, जिनमें से कई पूर्ण हो चुकी हैं और कई प्रगति पर हैं। सड़क, नाली, अंडरपास, आवास एवं ऊर्जा क्षेत्र में व्यापक कार्य हुए हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मऊ की एक-एक इंच भूमि को विकसित कर “सुनहरा मऊ” बनाया जाएगा और जनपद को प्रदेश ही नहीं, देश में भी एक नई पहचान दिलाई जाएगी।

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जिला जज, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी,जनप्रतिनिधिगण सहित स्थानीय नागरिक एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Post

Maoist Posters

केरल के कोझिकोड में माओवादियों चुनाव के खिलाफ लगाए पोस्टर

Posted by - April 1, 2021 0
तिरुवनन्तपुरम। केरल के कोझिकोड स्थित थिरुवमबाड़ी मुथप्पन नदी क्षेत्र में आज सुबह माओवादी पोस्टर (Maoist Posters) दिखाई दिए। भाकपा (माओवादी)…
CM Yogi inspected two night shelters in the metropolis.

हर जरूरतमंद को शीतलहर से बचाने को सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Posted by - December 10, 2025 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा है कि हर जरूरतमंद को शीतलहर से बचाने और सम्मानजनक आश्रय देने…
Mnaomohan Singh

पूर्व PM मनमोहन सिंह को एम्स से मिली छुट्टी, कोरोना संक्रमित होने के बाद हुए थे भर्ती

Posted by - April 29, 2021 0
ऩई दिल्ली। कोरोना संक्रमित होने के बाद दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan…