AK Sharma

कोई उपभोक्ता असुविधा में न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए: एके शर्मा

49 0

रामपुर: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने आज कलेक्ट्रेट सभागार, रामपुर में ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की।बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति, विद्युत व्यवस्था की स्थिति, नगरीय परियोजनाओं की समीक्षा तथा नागरिक सुविधाओं से संबंधित कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं से संबंधित सभी लंबित कार्यों और शिकायतों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति और समयबद्ध सेवा देना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतें समय पर सुनी और सुलझाई जाएं, यही सुशासन का मूल है। कोई उपभोक्ता असुविधा में न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।

श्री शर्मा (AK Sharma) ने यह भी कहा कि लाइन रखरखाव, ट्रांसफार्मर प्रतिस्थापन और बिलिंग से जुड़ी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए ताकि नागरिकों का भरोसा बढ़े।

बैठक के बाद मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के अंतर्गत पात्र नागरिकों को सांकेतिक चेक प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है।

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र पर कार्य कर रही है।

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने श्री राम चौक स्थित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत बनाए गए वेंडर दुकानों का निरीक्षण किया और लाभार्थी वेंडरों से संवाद किया।

उन्होंने (AK Sharma) वेंडरों से उनके अनुभव, लाभ और आवश्यकताओं की जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक वेंडर को समय पर योजनाओं का लाभ मिले। छोटे व्यापारी और वेंडर शहर की आर्थिक रीढ़ हैं। पीएम स्वनिधि योजना ने इन्हें आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन जीने की दिशा दी है।

Related Post

sports

राष्ट्रीय स्तर पर चमकेगी छात्राएं, खेल में बना सकेंगी स्थान

Posted by - November 4, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली 82,120 बालिकाओं की खेल (Sports)…
Atal Residential School

मजदूर की बेटी का हुआ चयन, इसरो में वैज्ञानिकों से मिलेंगी और ब्रह्मांड के रहस्यों को जानेंगी

Posted by - September 8, 2024 0
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने अटल आवासीय विद्यालय (Atal Residential School)  के जरिए बच्चों की उड़ानको पंख दिया…
Ground Water

ग्राउंडवॉटर चार्जिंग चेकडैमों के निर्माण से भूजल संरक्षण करेगी योगी सरकार

Posted by - August 17, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्राकृतिक संपदा से पूर्ण प्रांत है। यहां खेती के लिए नदियों, नहरों व नलकूपों से सिंचाई की…