AK Sharma

नगर विकास मंत्री ने स्वच्छता पर अखिलेश यादव को दिया करारा जवाब, कहा- सपा प्रमुख मक्खी की तरह कर रहे हैं व्यवहार

133 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की साफ सफाई और स्वच्छता को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा अपने एक्स हैंडल से किए गए पोस्ट का करारा जवाब देते हुए कहा कि सपा प्रमुख और उनका मीडिया सेल दोनों मक्खी की तरह व्यवहार कर रहे, जहां गंदगी देखी वहीं जाकर उससे चिपकने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख की यह भ्रामक पोस्ट वाराणसी सहित पूरे प्रदेश के सफाई मित्रों और स्वच्छता कार्यों से जुड़े सभी भाई बहनों का घोर अपमान है, जबकि हमारे सफाई मित्र प्रतिदिन और हर मौसम में सफाई कार्यो को निष्ठापूर्वक करते हैं।

नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि सपा प्रमुख अगर अपने मुख्यमंत्री काल में प्रदेश की साफ-सफाई, स्वच्छता और सफाई मित्रों की चिंता की होती तो देश के प्रधानमंत्री जी को हाथ में झाड़ू लेकर काशी की गलियों में नहीं उतरना पड़ता।

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि अखिलेश जी के शासनकाल में और स्व0 नेताजी के शासनकाल में सपा प्रदेश के इस पुरातन और पौराणिक नगर वाराणसी के विकास के लिए एक भी ईंट नहीं रखी गई लेकिन पीएम मोदी के मार्गदर्शन में तथा मुख्यमंत्री योगी के कुशल नेतृत्व में वाराणसी नगर के विकास की वैश्विक झलक पूरी दुनिया के महानुभावो ने G-20 के आयोजन के दौरान देखी। वाराणसी की आज पूरे विश्व में चौतरफा चमक, दिव्यता और भव्यता किसी से छिपी नहीं है। देश दुनिया से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक प्रतिवर्ष वाराणसी की दिव्यता, भव्यता,आध्यात्मिक चिंतन और पौराणिक महत्व को देखने के लिए आते हैं।

ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि वाराणसी में एक कूड़ाघर पर तकनीकी कारणों से कूड़ा उठाने में कुछ घंटे का विलंब हुआ था, जिसकी फोटो को सपा प्रमुख ने अपने एक्स से पोस्ट करके अपनी मानसिक गंदगी को पूरी दुनिया को दिखाया है। स्वच्छता पर अखिलेश जी की यह पोस्ट सपा की कथनी और करनी की झलक को साफ़ दर्शाता है।

स्वच्छ वातावरण में होता है ईश्वर का वास, बढ़ती है सुख-समृद्धि : एके शर्मा

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि सपा सरकार के समय वाराणसी से प्रतिदिन मात्र 400 टन कूड़ा उठता था, जबकि आज 1000 टन से भी अधिक यानी ढाई गुना कूड़ा रोज उठाया जा रहा है। सपा के शासनकाल में काशी में 25 कूड़ाघर थे, जिसमें से 18 कूड़ाघरों को नगर निगम ने बंद कराकर आधुनिक बना दिया है। अब काशी में केवल 07 कूड़ाघर बचे हैं, जिन्हें आगामी कुछ ही दिनों में समाप्त कर दिया जाएगा।

नगर विकास मंत्री(AK Sharma) ने कहा कि विगत ढाई वर्षो से प्रदेश के सभी नगरीय निकायों की स्वच्छता, सुंदरता और बेहतर व्यवस्थापन के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। प्रतिदिन सुबह 5:00 से 8:00 बजे तक नियमित साफ सफाई कराई जा रही है। साथ ही सभी पौराणिक, ऐतिहासिक, सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों की साफ सफाई और सुंदरीकरण के लिए भी कार्य किया जा रहा है। इससे शहरो की वायु गुणवत्ता और क्वालिटी आफ लाइफ में सुधार हुआ है। वर्तमान में अभी 155 घंटे का अनवरत सफाई अभियान चल रहा है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि हमारे सभी शहर वैश्विक मानकों के अनुकूल हो, जिससे नागरिकों का जीवन सुखद और आसान बने।

Related Post

डीसीपी महिला अपराध ने किया पैड बैंक का उद्घाटन

डीसीपी महिला अपराध ने किया पैड बैंक का उद्घाटन

Posted by - March 19, 2021 0
मिशन शक्ति के तहत “सृजन फाउंडेशन” के माहवारी स्वच्छता अभियान ‘हिम्मत’ के अंतर्गत ग्रामीण परिवेश के विद्यालयों में “हिम्मत पैड…
Ayushman Card

आयुष्मान कार्ड बनाने में यूपी ने रचा कीर्तिमान, देश में सर्वाधिक 4 करोड़ से अधिक बनाए गये कार्ड

Posted by - November 16, 2023 0
लखनऊ। प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार (Yogi Government) लगातार युद्धस्तर पर काम…
Election commission

मद्रास HC की चुनाव आयोग को लताड़, कहा- कोरोना की दूसरी लहर के लिए सिर्फ आप जिम्मेदार

Posted by - April 26, 2021 0
चेन्नई।  देश में कोरोना की महामारी हाहाकार मचा रही है, कोरोना मरीजों के आंकड़े रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं।…
3rd Ground Breaking Ceremony

सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए सीएम योगी का फैसला, अब रिटायरमेंट के 3 दिन बाद…

Posted by - April 29, 2022 0
लखनऊ: योगी सरकार (Yogi Government) अपने दूसरे कार्यकाल में ताबड़तोड़ फैसलें ले रहे हैं। इसी क्रम में सीएम योगी (CM…