ak sharma

“हर घर में तिरंगा” लहराना हम सबका कर्तव्य है: एके शर्मा

416 0

लखनऊ। “भारत माता की जय”, “देश की शान है तिरंगा”, आदि नारों के साथ शनिवार सुबह का वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया। हजारों की संख्या में युवा, बुजुर्ग दो किलोमीटर लंबे झंडे को लेकर चल रहे थे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) और कैबिनेट मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) अतिथि के रूप में लोगों का उत्साहवर्धन करते रहे।

AK Sharma

इस अवसर पर ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद “हर घर तिरंगा” हर व्यक्ति का अभियान बन गया है। इतना जोश आजादी के बाद शायद ही कभी रहा हो। इसमें जो लोग भी योगदान दे रहे हैं उन सबका धन्यवाद है। इस बार “हर घर में तिरंगा” लहराना हम सबका कर्तव्य है।

AK Sharma

यह आयोजन दो संस्थाओं ने मिलकर किया था। यह यात्रा एल्डिको चौराहे से लेकर बंगला बाजार तक चली।

‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आगाज, अमित शाह ने अपने आवास पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

AK Sharma

इस दौरान देशभक्ति की धुन बजती रही और उस पर भारत माता की जय के नारे लगते रहे। दो किमी लंबे तिरंगे के अलावा हर हाथ में भी तिरंगा लहरा रहा था और पूरा माहौल देशभक्ति में ओत-प्रोत हो गया था।

तिरंगा यात्रा शामिल हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा

Related Post

AK Sharma

क़ानूनी लड़ाई और राजनीतिक कटाक्ष दोनों से निपटने में सफल रहे एके शर्मा

Posted by - March 30, 2023 0
लखनऊ से दिल्ली तक, हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक, राजनीतिक पार्टियों से लेकर नवगठित आयोग तक-सबको समय से विधिपूर्वक…