AIIMS के जूनियर डॉक्टर्स ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप

AIIMS के जूनियर डॉक्टर्स ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप, एक हाथ में फ्रैक्चर

731 0

भोपाल। मध्‍य प्रदेश की राजधानी में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की मानव सेवा कर रही है। इन खबरों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। भोपाल के दो जूनियर डॉक्टर्स ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। इनमें से एक महिला डॉक्टर है। दोनों डॉक्टर भोपाल स्थित AIIMS में पीजी की पढ़ाई कर रहे हैं। एक डॉक्टर के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है और दूसरे के पैर में चोट आई है।

एक डॉक्टर के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है और दूसरे के पैर में चोट आई

बता दें कि एम्स के फॉरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट में डॉक्टर ऋतुपर्णा और डॉ. युवराज पीजी कर रहे हैं। ये दोनों जूनियर डॉक्टर हैं। बताया जा रहा है कि शाम साढ़े छह बजे दोनों ड्यूटी करने के बाद एम्स के पीछे स्थित अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में रोककर इन दोनों से पुलिसकर्मियों ने रोककर उनसे पूछताछ की और उसी दौरान बात बढ़ गयी।

डॉ.युवराज के मुताबिक पुलिस वालों ने लॉकडाउन में बाहर निकलने पर गाली गलौज शुरू कर दी और फिर बिना कुछ सुने डंडे से पीटना शुरू कर दिया

डॉ.युवराज के मुताबिक पुलिस वालों ने लॉकडाउन में बाहर निकलने पर गाली गलौज शुरू कर दी और फिर बिना कुछ सुने डंडे से पीटना शुरू कर दिया। जब डॉक्टर्स ने उनसे आईकार्ड देखने के लिए कहा तो पुलिसवालों ने गालियां दीं और सामान भी फेंक दिया। डंडे लगने की वजह से डॉ युवराज के दायें हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। महिला डॉक्टर के पैर में चोट आयी है।

यूपी: लॉकडाउन में फर्जी खबर प्रसारित करने वाले 78 लोगों पर मुकदमे दर्ज

मध्य प्रदेश में एस्मा लागू है और स्वास्थ्य सेवाओं और उससे जुड़े लोगों के आने-जाने की है छूट

दोनों डॉक्टर्स फौरन AIIMS लौट गए और वहां इमरजेंसी में एमएलसी कराई और अस्पताल प्रशासन के ज़रिए बाग सेवनियां थाने में शिकायत दर्ज करायी है। इससे पहले हमीदिया और जेपी अस्पताल के स्टाफ को रोकने की कई बार शिकायत हो चुकी हैं, जबकि मध्य प्रदेश में एस्मा लागू है और स्वास्थ्य सेवाओं और उससे जुड़े लोगों के आने-जाने की छूट है।

Related Post

CM Vishnudev

छत्तीसगढ़ की बेटियों ने नेशनल गेम्स में जीता कांस्य पदक, CM साय ने दी बधाई

Posted by - February 14, 2025 0
रायपुर। उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ की बालिकाओं ने कास्य पदक जीता। मेडल जीतने पर छत्तीसगढ़ के…
Bangladesh Attack in Temple

PM मोदी का दौरा खत्म होते ही बांग्लादेश के मंदिरों और ट्रेनों पर हमला, हिंसक प्रदर्शन में 10 की मौत

Posted by - March 28, 2021 0
नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की यात्रा खत्म होने के बाद ही बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर…