Kirti Kharbanda

अभिनेत्री कीर्ति खरबंदा ने पुलकित को बोला-‘आई लव यू’

1598 0

मुंबई। अभिनेता पुलकित सम्राट ने अपने आधुनिक परिवार की तस्वीर पोस्ट की है। जिस पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड अभिनेत्री प्रेमिका कीर्ति खरबंदा (Kirti Kharbanda) ने इस पर रोमांटिक टिप्पणी की है। पुलकित ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर में पुलकित, कृति और उनके विस्तारित परिवार को दिखाया गया है। पुलकित ने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, 2021 माई मॉडर्न फेमिली। यह प्यार करते हैं, लड़ते-झगड़ते हैं।

मुरादनगर श्मशान घाट पर हृदय विदारक हादसा

 

हम एक दूसरे के उपर हंसते हैं। हम साथ में कुछ अच्छा होने का जश्न मनाते हैं और कुछ बुरा होने पर एक दूसरे में बांट लेते हैं। आखिरी में हम दोनो ‘हम’ हो जाते हैं। जोकि बहुत जरुरी चीज है। हैशटैग ग्रेटिट्यूड। हैशटैग फैमली। हैशटैग फैमली लव। हैशटैग मॉडर्न फैमली। इस पोस्ट पर कीर्ति ने कॉमेंट में लिखा, आई लव यू। वर्कफ्रंट की बात करें तो कीर्ति 14 फेरे में विक्रम मैसी संग नजर आएंगीं।

 

Related Post

अजित पवार

अजित पवार बोले- मंत्रिमंडल में मुझे शामिल करने का उद्धव ठाकरे लेंगे फैसला

Posted by - November 27, 2019 0
मुंबई। एनसीपी नेता अजित पवार ने बुधवार को कहा कि वह अपनी पार्टी में बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें…